LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Friday, September 28, 2012

विंडोज 7 या 8 के साथ विंडोज एक्सपी कैसे चलायें

अगर आपके  कंप्यूटर पर विंडोज सेवन या विंडोज 8 इंस्टाल है और आप सीके साथ ही विंडोज 7 या  विंडोज एक्सपी भी चलाना चाहते हैं तो ये संभव  है और आसान भी, अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है ।
पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन या विंडोज 8 इंस्टाल हो और आप उसको हटाये बिना विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना चाहें तो?

वैसे तो इस काम को करने के कई तरीके उपलब्ध हैं पर यहाँ एक आसान तरीका बताया जा रहा है ।
सबसे पहले तो आप जान लें की इसके लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत होगी
सबसे पहले तो आपको Windows Xp Installation सीडी की जरुरत होगी जिससे आप एक्सपी इंस्टाल करेंगे ।
फिर आपको एक छोटे 1.3 एमबी आकार का सॉफ्टवेयर EasyBCD डाउनलोड करना होगा ।
इसे आप यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं ।
दूसरी अतिरिक्त  डाउनलोड लिंक यहाँ है .
साथ ही आपको EasyBCD प्रोग्राम को चलाने के लिए .Net Framework 2.0 की जरुरत होगी ।
इसे आप यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं ।
ध्यान दे की .Net Framework 2.0 के बिना आप EasyBCD का प्रयोग नहीं कर पायेंगे ।
(आप .Net Framework 2.0 से नए संस्करण का भी उपयोग कर सकते हैं । )
अब आपको अपनी एक्सपी सीडी को बूट कराकर एक्सपी को अन्य ड्राइव जैसे D में इन्स्टाल कर लेना है ।
इसके पहले अगर आप D ड्राइव का डाटा किसी अन्य ड्राइव में सुरक्षित कर D ड्राइव को खाली करलें ।
जब आप विंडोज एक्सपी इंस्टाल करेंगे तो आपके स्टार्ट अप् मेनू में विंडोज 7 या विंडोज 8 का विकल्प नहीं आएगा हमें वही करना है ।
विंडोज एक्सपी इंस्टाल होने के बाद ऊपर बताएं दोनों सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करें

अब EasyBCD को शुरू करें और ऊपर दिए चित्र के अनुसार
- Add New Entry बटन पर क्लिक करें ।
- अब दायीं ओर ड्रॉप डाउन मेनू में Windows NT/2k/XP/2k3 का विकल्प चुनें ।
ध्यान रखे की चित्र की तरह Automatically detect correct drive का विकल्प शुरू हो ।
- अब Add Entry बटन पर क्लिक करें ।
प्रोग्राम को बंद न करें
अब दूसरा चरण

ऊपर दिए चित्र की तरह
- Bootloader Setup बटन पर क्लिक करें
- अब दायीं ओर Install the Windows Vista/7/8 bootloader to the MBR  विकल्प का चुनाव करें ।
- फिर Write MBR बटन पर क्लिक करें ।
EasyBCD को बंद कर दें ।
अब आपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें ।

इस तरह से स्क्रीन पर आपको दो विकल्प उपलब्ध होंगे ।
अब आप विंडोज 7 या विंडोज 8 के साथ विंडोज एक्सपी का भी प्रयोग कर सकते है बिना कोई डाटा या सेटिंग खोये ।

ये प्रक्रिया है तो आसान पर किसी कंप्यूटर के जानकार की निगरानी में करें तो बेहतर ।

Tuesday, August 14, 2012

डाटा कार्ड की सेटिंग करे और किसी भी कम्पनी के सिम से नेट चलाए



आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है कोई अपने मोबाइल से नेट चलता है तो कोई 3G डोंगल से तो कोई ब्रॉडबेन्‍ड से इन्टरनेट चलाता है किसी भी डिवाइस से इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए उसकी सेटिंग करनी पढ़ती है जैसे यूजर नेम पासवर्ड APN name इत्यादि मोबाइल से नेट चलाने के लिए तो सेटिंग ओटोमेटिग पीसी में डालने वाले सोफ्टवेयर में ही हो जाती है और ब्रॉडबेन्‍ड की सेटिंग भी नोर्मल ही होती है जो की कम्पनी द्वारा कनेक्सन लेने पर दे दी जाती है

लेकिन आप अगर किसी डाटा कार्ड या 3G डोंगल से इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते तो इसमें आपको सेटिंग को लेकर परेशानी आ सकती है Micromax जेसी कम्पनी अपनी इंटरनेट डिवाईस के साथ ऑटो सेटिंग देती है जिसमे आपको किसी भी कम्पनी का सिम लगाने के बाद मेनुवल सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जो दूसरी कम्पनी के डोंगल होते है या फिर अनलोक करे हुवे डोंगल होते है उनमे मेनुवल सेटिंग करने के बाद इन्टरनेट का इस्तेमाल किया जाता है हर कम्पनी के सिम की सेटिंग अलग अलग होती है बहुत से लोग तो इन सेटिंग के बारे में पता कर लेते है लेकिन बहुत से लोगो को कस्टमर केयर से बात करने के बाद भी इन सेटिंग की जानकारी नहीं मिल पाती आज मैं उन्ही लोगो के लिए वो सेटिंग लाया हु जिसे करने के बाद वो आराम से अपने इंटरनेट डाटा कार्ड से सेटिंग कर के इंटरनेट चला सकते है

डाटा कार्ड में मेनुवल सेटिंग करने के लिए आपको Go to Tools >> Option >>Profile Management में जाना होगा और आप जिस भी कम्पनी का सिम इस्तेमाल कर रहे है उसकी मेनुवल सेटिंग निचे दी गयी लिस्ट के अनुसार कर ले और बिना किसी की मदद के इंटरनेट का इस्तेमाल करे
ऊपर दिए गये चित्र को आप क्लीक करके बड़ा कर के सेटिंग देख सकते है ये सेटिंग मेने उस 4G डोंगल की साहयता से दी है जिस डोंगल का मैं भी इस्तेमाल करता हु मेरे द्वारा इस्तेमाल होने वाले 4G डोंगल को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है
ऊपर दी गयी सेटिंग तो उन लोगो के लिए है जो भारत में रहते है अब मैं उन लोगो के लिए ऐसा लिंक दे रहा हु जो भारत के होते हुवे भी देश से बाहर रहकर मेरी पोस्ट को रोज पढ़ते है मैं आपको जो लिंक देने वाला हु उसमे आपको वर्ड के सारी मोबाइल कम्पनियों की वो सब सेटिंग मिलेगी जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी कम्पनी का सिम लगा कर किसी भी टाइम इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हो चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में हो आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जा सकते है जहा आपको पुरे वर्ड के मोबाइल कम्पनियों के इन्टरनेट की सेटिंग मिलेगी और भी बहुत कुछ है इस साईट पर

उम्मीद करता हु आज की पोस्ट उन लोगो के जरुर काम आएगी जिन्हें डाटा कार्ड की सेटिंग पता करने के लिए बार बार कस्टमर केयर को फोन मिलाने के बाद भी पता न चली हो

Monday, June 25, 2012

सेमसंग एंड्रोएड सीक्रेट कोड


आपके सेमसंग एंड्रोएड मोबाइल फोन के लिए कुछ सीक्रेट कोड


Code:
*#*#4636#*#* - Phone Information
[/URL]*2767*3855# - Hard Reset
*#*#7780#*#* - Factory Reset
*#*#7594#*#* - Change End Call/Power Option
*#*#197328640#*#* - Service Mode
*#*#273283*255*663282*#*#* - File Copy Screen (Backup Media Files)
*#*#526#*#* - WLAN Test
*#*#232338#*#* - Shows WiFi MAC address
*#*#1472365#*#* - GPS Test
*#*#1575#*#* - Another GPS test
*#*#232331#*#* - Bluetooth test
*#*#232337#*# - Shows Bluetooth device address
*#*#8255#*#* - GTalk Service Monitor

Codes to launch various Factory Tests:

*#*#0283#*#* - Packet Loopback
*#*#0*#*#* - LCD test
*#*#0673#*#* - Melody test
*#*#0842#*#* - Device test (Vibration test and BackLight test)
*#*#2663#*#* - Touch screen version
*#*#2664#*#* - Touch screen test
*#*#0588#*#* - Proximity sensor test
*#*#3264#*#* - RAM version

Codes to get Firmware version information:

*#*#4986*2650468#*#* - PDA, Phone, H/W, RFCallDate
*#*#1234#*#* - PDA and Phone
*#*#1111#*#* - FTA SW Version
*#*#2222#*#* - FTA HW Version
*#*#44336#*#* - PDA, Phone, CSC, Build Time, Changelist number

Wednesday, May 23, 2012

अब इंटरनेट से विज्ञापनों को कहें अलविदा


सर्फिंग करते हुए वेबसाइट्स पर लगे विज्ञापन आपका ध्यान भटकाते तो हैं ही आपके इंटरनेट की बैंडविथ भी बर्बाद करते हैं । अब अलग अलग ब्राउजर पे एड ब्लोकर लगाने की बजाये एक ही टूल से आप सभी ब्राउजर पर विज्ञापन से मुक्ति पा सकते हैं ।

इस टूल का नाम है AdFender और ये आपके नाम की ही तरह आपकी विज्ञापनों से सुरक्षा करता है ।

इस टूल को इंस्टाल करने के बाद ये आपके कंप्यूटर के साथ ही शुरू हो जाया करेगा और जिस तरह अपने डेटाबेस के आधार पर एंटी वायरस काम करके वायरस को रोकता है लगभग उसी तरह से आपके ब्राउजर पर विज्ञापनों को रोकता है ।

एंटी वायरस की ही तरह ये अपने डेटाबेस को अपडेट करता रहता है ताकि ये हमेशा बेहतर काम करता रहे ।

ये लगभग सभी प्रमुख इंटरनेट ब्राउजर जैसे Internet Explorer, Firefox, Chrome, Safari, Opera, Avant, K-Meleon, Maxthon, Lunascape, Epic आदि पर उपयोगी है ।


एक बार ये टूल इंस्टाल करने के बाद वेबपेज और इंटरनेट की स्पीड में फर्क आप जरुर महसूस करेंगे ।

सिर्फ 1.6 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है । 

Monday, May 21, 2012

विंडोज 7 के साथ विंडोज एक्सपी कैसे इंस्टाल करें



अगर आप एक ही कंप्यूटर पर विंडोज सेवन और विंडोज एक्सपी चलाना चाहते हैं तो ये संभव भी है और आसान भी अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है ।
पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन इंस्टाल हो और आप उसको हटाये बिना विंडोज एक्सपी इंस्टालकरना चाहें तो?

वैसे तो इस काम को करने के कई तरीके उपलब्ध हैं पर यहाँ एक आसान तरीका बताया जा रहा है ।

सबसे पहले तो आप जान लें की इसके लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत होगी
सबसे पहले तो आपको Windows Xp Installation सीडी की जरुरत होगी जिससे आप एक्सपी इंस्टाल करेंगे ।

फिर आपको एक छोटे 1.3 एमबी आकार का सॉफ्टवेयर EasyBCD डाउनलोड करना होगा ।
इसे आप यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं । 

साथ ही आपको EasyBCD प्रोग्राम को चलाने के लिए .Net Framework 2.0 की जरुरत होगी ।
इसे आप यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं । 
ध्यान दे की .Net Framework 2.0 के बिना आप EasyBCD का प्रयोग नहीं कर पायेंगे ।
(आप .Net Framework 2.0 से नए संस्करण का भी उपयोग कर सकते हैं । )
अब आपको अपनी एक्सपी सीडी को बूट कराकर एक्सपी को अन्य ड्राइव जैसे D में इन्स्टाल कर लेना है ।
इसके पहले अगर आप D ड्राइव का डाटा किसी अन्य ड्राइव में सुरक्षित कर D ड्राइव को खाली करलें ।

जब आप विंडोज एक्सपी इंस्टाल करेंगे तो आपके स्टार्ट अप् मेनू में विंडोज 7 का विकल्प नहीं आएगा हमें वही करना है ।
विंडोज एक्सपी इंस्टाल होने के बाद ऊपर बताएं दोनों सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करें



अब EasyBCD को शुरू करें और ऊपर दिए चित्र के अनुसार
Add New Entry बटन पर क्लिक करें ।
- अब दायीं ओर ड्रॉप डाउन मेनू में Windows NT/2k/XP/2k3 का विकल्प चुनें ।
ध्यान रखे की चित्र की तरह Automatically detect correct drive का विकल्प शुरू हो ।
- अब Add Entry बटन पर क्लिक करें ।

प्रोग्राम को बंद न करें

अब दूसरा चरण

ऊपर दिए चित्र की तरह
Bootloader Setup बटन पर क्लिक करें
- अब दायीं ओर Install the Windows Vista/7 bootloader to the MBR विकल्प का चुनाव करें ।
- फिर Write MBR बटन पर क्लिक करें ।


EasyBCD को बंद कर दें ।

अब आपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें ।



इस तरह से स्क्रीन पर आपको दो विकल्प उपलब्ध होंगे ।
अब आप विंडोज 7 के साथ विंडोज एक्सपी का भी प्रयोग कर सकते है बिना कोई डाटा या सेटिंग खोये । 


ये प्रक्रिया है तो आसान पर किसी कंप्यूटर के जानकर की निगरानी में करें तो बेहतर ।

Friday, May 11, 2012

एक से बढकर एक SMS साईट


क्या आपको भी SMS का शोक है मुझे तो बहुत शोक है SMS का रोज मेरे मोबाइल पर कम से कम 60, 70 SMS आ जाते होंगे अगर आपको भी SMS का शोक है तो ये पोस्ट आप ही के लिए है आज की पोस्ट में आपके लिए की एक से बढकर एक SMS साईट है जिन पर जा कर आप SMS भेज भी सकते हो और फ्री में रोज अपने मोबाइल पर SMS पा भी सकते हो तो देर किस बात की निचे आपके लिए एक से बढकर एक लिंक है बस क्लीक करे और जाये उन साईट पर और किसी को भी SMS भेजे

(http://smsindia.in) [Multisending, Hindi Language support, Scheduled SMS]

(http://smsti.in) [Without Ads 160 characters]

(http://Spicesms.com) (sms upto 130 character with ads)

(http://for-ever.us) Worldwide

(http://seasms.com) Worldwide [With Ad 130 characters]

(http://foosms.com) [With Ad 120 characters]

ये वो ३ ऍसी SMS साईट है जिन पर आप अपना नंबर रजिस्टर करने के बाद रोज फ्री में एक से बढकर एक SMS पा सकते हो और दोस्तों के मोबाइल पर भेज भी सकते हो तो अभी रजिस्टर करे अपने नंबर को

(http://www.smsgupshup.com) [140 characters]

(http://smslabs.in) (upto 146 characters)

(http://www.tagg.in) (upto 140 characters)


कुछ और SMS की साईट आपके लिए बस क्लीक करते जाये और खो जाये SMS की दुनिया में

(http://reachfree.in) [unlimited with ads, Upto 160 character support, Login required]

(http://www.paisafreesms.com) [unlimited with ads, Upto 120 character support, Login required]

(http://300sms.com) [unlimited with ads, Upto 300 character support, Login required]

(http://smsze.com) [unlimited with ads, Upto 148 character support, Login required]

(http://eezysms.com) [unlimited without ads, Upto 145 character support, Login required]

(http://freesmsmasti.com) [unlimited including ads, Upto 140 character, Login required]

(http://smsfame.com) (unlimited, No ads, upto 160 character, , Login required)

(http://mysmsindia.com) [unlimited including ads, Upto 124 character support, Login required]

(http://isms.ibibo.com) [unlimited including ads, Upto 125 character support, Login required]

(http://mycantos.com) [unlimited including ads, Upto 300 character support, Login required]

(http://smsloop.com) [unlimited including ads, Upto 100 character support, Login required]

(http://way2sms.com) [unlimited including ads, Upto 140 character support, Login required]

(http://Indyarocks.com) [unlimited including ads, Upto 140 character support, Login required]

(http://Smsseva.com) [unlimited, including ads, Upto 110 character support, Login required]

(http://freesms8.com) [unlimited, No ads, upto 160 character, Group sms included, Login required]

(http://oojji.com)
[unlimited, No ads, Upto 150 character support, Login required]

(http://sms7.in)
[50 sms per Day, with Ads, upto 440 character, Login required]

(http://fullonsms.com)(unlimited, No ads, upto 160 character, group sms included, Login required)

(http://160by2.com)
Worldwide (500sms per day, 100sms per number, with ads, upto 140 character, Login required)

(http://yo2sms.com) (100sms per day, without ads, upto 110 character, login required)

अब अपना यूएसबी डिवाईस दूर बैठे ही इस्तेमाल करें

[usbdeviceshare-server.jpg]

[usbdeviceshare-client.jpg]

आप अपना यूएसबी डिवाईस दूर बैठे ही यूज कर सकते है हाँ अगर आपने अपना पेन-ड्राइव या कोई दूसरा यूएसबी डिवाईस अपने घर वाले पीसी पर लगा रखा है , उसे आप ऑफिस में या किसी सायबर कैफे में बैठकर एक्सेस कर सकते है बिलकुल वैसे ही ,जैसे की वो आपके पीसी में लगा हो इसके लिए आपको एक सोफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है :USB Device Share
सबसे पहले आप जहाँ अपना डिवाईस लगायेगे,यानि जिस पीसी में आपका यूएसबी डिवाईस लगा होगा, उस पीसी पर आप USBDeviceShare-server को इंस्टाल कीजिये


उसके बाद आप जहाँ से यूएसबी डिवाईस एक्सेस करेंगे,उस पीसी पर USB Device Share Client डाउनलोड कीजिये

Tuesday, April 10, 2012

विंडो को रिपेयर करने का बेहतरीन तरीका

कभी कभी कंप्यूटर में एंटी वायरस होने के बाद भी वायरस की वजह से आपकी विंडो में परेशानी आने लगती है उन परेशानी को दूर करने के लिए बहुत से लोगो अपने कंप्यूटर में विंडो दुबारा से लोड करते है जिसकी वजह से बहुत टाइम खराब होता है और सारे सोफ्टवेयर दुबारा से लोड करने होते है लेकिन जैसे मैंने पहले भी कहा है हर परेशानी का इलाज फोर्मेट करना नहीं होता विंडो में बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसका इस्तेमाल कर के हम बिना फोर्मेट करे भी अपनी विंडो को ठीक कर सकते है
आज मैं आपको ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के लिए आपको किसी बूटेबल सीडी की जरूरत नहीं पड़ेगी इस ट्रिक का इस्तेमाल आप तब ही करे जब आपको लगे की आपके कंप्यूटर में वायरस की वजह से कोई प्रोब्लम्ब आ गयी है चलो अप आपको वो ट्रिक बताता हु जो बिना बूटेबल सीडी के आपकी विंडो को तरोताजा कर देगी

सबसे पहले आप Start बटन पर क्लीक करे फिर Run में जाकर webfldrs.msi टाईप करे जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है
इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको Select Reinstall Mode सलेक्ट करना है जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है
इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको बहुत सारे ओप्संश मिलेंगे आपको सारे ओप्संश पर क्लीक कर के OK बटन पर क्लीक करना है जेसा आप निचे देख रहे है
इसके बाद थोडा सा इंतजार करे आपका कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जायेगा और जब खुलेगा तो आपके कंप्यूटर की सारी परेशानी अपने आप दूर हो जाएगी !


नोट- इस ट्रिक का इस्तेमाल तभी करे जब आपको फोर्मेट के अलावा कोई और ओप्संश नजर ना आए और इस ट्रिक को करने से पहले अपने सी ड्राइव डाटा जरुर कॉपी कर ले

Friday, March 30, 2012

Generic Host Process For Win32 Services के मेसेज को हटाने का बेहतरीन तरीका

आज आपके सामने मैं उस समस्या हा हल लेकर आया हु जिसका अक्सर बहुत से लोगो का सामना हुवा होगा ये एक की समस्या है जो अक्सर वायरस की वजह से या किसी और वजह से आ जाती ये समस्या win32 मेसेज की है Generic Host Process For Win32 Services जिसका चित्र आप ऊपर देख रहे है जब ये मेसेज आता है तो आपका कंप्यूटर हेंग हो जाता है और आपकी विंडो काम करना बंद कर देती है अक्सर लोग इस समस्या के आने पर अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर देते है लेकिन हर समस्या का हल फोर्मेट करना नहीं होता
आज मैं आपको इसी समस्या का हल बता रहा हु जिसे करने के बाद आपकी ये समस्या विंडो को फोर्मेट करे बिना ही ठीक हो जाएगी ये ट्रिक नोटपेड की ट्रिक है
सबसे पहले नोटपेड को खोले और उसमे निचे दिया हुवा कोड पेस्ट कर दे


@ECHO off

Echo Coded by http://hubpages.com/profile/rancidTaste
reg add HKLM\SYSTEM\CurrentControlSet\Services\netbt\parameters /v TransportBindName /t REG_SZ /d "" /f
reg add HKLM\Software\Microsoft\OLE /v EnableDCOM /t REG_SZ /d "N" /f
Echo Coded by http://hubpages.com/profile/rancidTaste
Echo Generic Host Error Problem Is Fixed, Press any key to continue
pause


इस कोड को पेस्ट करने के बाद इस फाइल को के GenericHostErrorProblem.bat नाम से सेव कर दे ! अब इस फाइल को डबल क्लीक कर के ओपन करे इस फाइल को ओपन करने पर डोस की फाइल खुलेगी जिसमे आपको एंटर दबाने को बोला जायेगा एंटर दबाने के बाद खुली हुई फाइल अपने आप बंद हो जाएगी
इस फाइल के बंद होने के बाद अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करे
कंप्यूटर खुलने के बाद आपको वो मेसेज दुबारा नहीं मिलेगा ये एक ऐसी ट्रिक है जो आपके win32 के मेसेज को विंडो को फोर्मेट करे बिना ही ठीक कर देगी
अगर आप ये फाइल बनी बनाई डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लीक करे

Friday, March 16, 2012

The Future Of Nokia 2013




New technology




Sunday, March 4, 2012

मेरा पहला चेक आपको भी मिल सकता है ऐसा चेक



  • अब तो आपको यकीन करना ही पड़ेगा की हर साईट फ्रोड नहीं होती अगर आप भी इसी प्रकार का चेक पाना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके इस साईट पर जाकर अपना अकाउंड बनाये और इनकी रोज आने वाली मेल को पढ़े और अपने इस अकाउंड से अपने दोस्तों को जोड़े इनकी हर मेल पढने पर आपको 25 पेसे मिलते है और अगर आपका दोस्त आपके अकाउंड में जुड़ता है तो आपको 2 रुपये मिलेंगे मुझे सबसे ज्यादा फायदा उन लोगो की वजह से हुवा है जो मेरे द्वरा दिए गये लिंक पर क्लीक करके मेरे अकाउंड से जुड़े उस सब का दिल से बहुत बहुत धन्यवाद उनके मेरे साथ जुड़ने से ही मुझे 467 रुपये का चेक मिला अब आप भी देर मत करो बस यहाँ क्लीक करके अपना अकाउंड बनाओ और 467 का चेक पाओ
    दोस्तों याद है मेरी पिछली पोस्ट जिसमे मैंने बताया था की आप नेट से पैसा केसे कम सकते है उस टाइम तो मुझे भी नहीं पता था की इन साइटों से पैसा मिलता भी है लेकिन अब मैं मानता हु हर साईट फ्रोड नहीं होती मेरा एक साईट से चेक आया है 467 रुपये का ये मेरा पहला चेक है जो मुझे नेट से मिला है हलाकि ये इतनी बड़ी रकम तो नहीं है लेकिन जो भी है मुझे तो फ्री में मिली मेरे लिए ये सबसे बड़ा गिफ्ट नहीं है इससे पहले भी में एक बड़ा गिफ्ट जीत चूका हु उस गिफ्ट का नाम है फ्रिज मैंने ये गिफ्ट एक अखबार के कूपन में जीता है आज तक ये फ्रिज मेरे घर पर है और भगवान की दुवा से बहुत ठीक चल रहा है खेर छोडो ये बाते मैं निचे आपको वो चेक दिखा रहा हु जो मेरे पास दो दिन पहले ही आया है आप भी देखे

पैसा कमाने का एक और मोका


  • परसों मेरी एक पोस्ट पर मुझे एक कमेन्ट मिली आप भी पढ़े उस कमेन्ट को

    Hello Freinds... क्या आप पैसा कमाने के लिए दिन रात एक कर रहे हो पर फिर भी आपके सपने पूरे नहीं हो रहे, क्या आप बिना कोई काम किये बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो ...
    अगर आप डेली इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो आप सारी उम्र बिना काम किये पैसा कमा सकते हो, आइये बताते हैं कैसे, जैसे की आप सभी को पता है के किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के जरुरी चीज़ होती है Advertisement , जैसे कोई भी प्रोडक्ट लौंच होता है तो उसकी advertisement के लिए किसी सेलेब्रिटी को चुना जाता है, वो सेलेब्रिटी प्रोडक्ट की एड करेगा और अपनी फेस वलुए मतलब 2-4-5 करोड़ ले जायेगा, और पैसे पे करेगा कांसुमेर, यानी 10/- Rs. वाली चीज़ हमें मिलेगी 50/- Rs. में, http://signup.wazzub.info/?lrRef=ce9b56cf (U.S based search engine, like Google & Yahoo) आपके लिए एक स्पेशल ओप्प्तुर्निटी लेके आया है, उसने अपनी एड के लिए चुना है हमें यानी कांसुमेर्स को, अगर आप रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो आप दिन में कई- कई बार गूगल पर भी जाते होगे, मतलब क्लिक करते होगे, बस आपकी इसी क्लिक का गूगल फायदा उठा रहा है, आपकी क्लिक से इंटरनेट का सारा ट्राफ्फिक गूगल पर रहता है, और इसी वजह से गूगल को एड मिलती है और उसी एड से वो लाखों - करोड़ों रुपये रोज़ कमा रहा है, और सारे पैसे वो अकेला ही खा जाता है, अब से वाज्जुब होगा आपका नया सर्च एनगिन, जो की 9 april 2012 को वर्ल्ड विड लौंच हो रहा है, आपको बस इस लिंक पर क्लिक करके वाज्जुब में खुद को रजिस्टर करना है और अपने फ्रेंड्स को भी करवाना है, और वाज्जुब आपको देगा अपनी कमी का 50%, यानी 9 april 2012 तक आपके नीचे जितने भी फ्रेंड्स होंगे उतने u.s. dollars आपको हर महीने मिलेंगे, जैसे अगर आपके डाउन लाइन में 1 फ्रेंड आता है तो 1 dollar, 2 फ्रेंड 2 dollar, 10 फ्रेंड 10 dollar, 100 फ्रेंड 100 dollar, इससे जितना ज्यादा से ज्यादा प्रोमोट कर सकते हो करो, ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स को इन्वईट करो, इसे कॉपी पेस्ट करो बटअपना invitation लिंक बदल कर, आपका invitation लिंक आपको sign up के बाद वाज्जुब के पेज पर मिलेगा .....all da best....Join Now Free Under This Link: http://signup.wazzub.info/?lrRef=ce9b56cf

    तो मैंने तो इस सर्च इंजन पर अपने आप को रजिस्टर कर लिया है अब आपकी बारी है मुझे नहीं पता जिसने ये कमेन्ट करी ये सच भी होगा या नहीं लेकिन रजिस्टर करने में कोई बुराई भी नहीं है तो यहाँ क्लीक करके आप भी रजिस्टर करे

फोटोशॉप सीखे हिंदी में


फोटोशॉप इमेज प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग होना वाला सबसे पुराना सॉफ्टवेयर है इसमे आप ग्राफिक्स बना सकते है और पहले से बने ग्राफिक्स पर काम कर सकते है। इसके अलावा आप इसके अन्तर्गत कई इमेजों को मिलाकर भी नई इमेज बना सकते हैं। इमेज पर विशेष प्रभाव लगाकर उसे कलात्मकता प्रदान करना इसमें बहुत आसान है।
यदि आप फोटोशॉप के सातवें संस्करण का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए यह जरूरी है कि आपके कंप्यूटर मे पेंटियम 4 प्रोसेसर हो और 256 एमबी रेम हो। आपके कंप्यूटर की प्रोसेसिंग गति और मेमोरी जितनी ज्यादा होगी फोटोशॉप जैसा सॉफ्टवेयर उतनी ही तेजी से काम करेगा
अगर आप फोटोशॉप सिखना चाहते है तो यहां क्लिक करके फोटोशॉप को डाउनलोड करें और अपने कंप्यूटर मे डाल ले वैसे तो फोटोशॉप मे बहुत से टूल्स है जिनका अपना अपना कार्य है मै आपको फोटोशॉप के बारे मे लिख कर तो पूरा नही बता सकता पर मुझे कुछ विडियो मिले है जिन्हे देखकर आप फोटोशॉप मै अपनी फोटो की कटिंग करके किसी भी फोटो मे लगाना सिख जाएंगे जितनी आप फोटोशॉप पर प्रेकटिस करोगे उतना ही आपको फोटोशॉप आता जाऐगा आज से हर हफ्ते मै भी अपने ब्लोग पर फोटोशॉप के बारे मे जानकारी, फोटोशॉप की फाइल और एक से बढ़कर एक टूल्स देता रहूंगा जिससे आप अपनी फोटो को ओर बढिया रूप से बना सको मैने भी अपनी एक बचपन की फोटो को कलर करके फोटोशॉप की सहायता से एक अलग रूप मे बनाया है ये है वो फोटो


इस फोटो को कलर करके मेने ऐसा बनाया


इसके बाद इसको डिजिटल रूप में बनाया


अब मै जो विडियो देने जा रहा हू उन्हे देखकर आप भी इसी तरह की फोटो अपने आप बना सकते हो मै अपने ब्लोग पर सिर्फ एक ही विडियो दे रहा हू और साथ मे उन विडियो के लिंक भी दे रहा हू जिन्हे देखकर आप फोटोशॉप सिख सकते है




पार्ट २देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 3 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 4 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

आगे आने वाले विडिओ से आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलेगी जिसे देख कर आप अपनी फोटो को किसी के साथ भी लगा सकते हो चाहे वो कोई भी हो

पार्ट 5 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 6 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 7 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 8 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 9 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 10 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 11 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 12 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 13 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 14 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 15 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 16 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 17 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 18 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

पार्ट 19 देखने के लिए यहाँ क्लीक करे

अगर आप इन सब विडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो इस साइट पर जाकर उस विडियो का यूआरएल डाल कर कोई सा भी विडियो डाउनलोड कर सकते है

नेटवर्क केबल बनाने का आसान तरीका

वर्तमान समय लैपटॉप, नेटबुक तथा पर्सनल कंप्यूटर का है और कई घरों में एकसे अधिक लैपटॉप तथा कंप्यूटर मौजूद है। ऐसे मे पीसी तथा लैपटॉप का डाटा परस्पर टंसफर करना है तो इसके लिए दोनो कंप्यूटर को एक ही नेटवर्क से जोडने के लिए इथरनेट स्विच अथवा रूटर की जरूरत पड़ती है अगर आपके पास में ब्रोडबेंड कनेक्सन है तो इसके लिए भी नेटवर्क केबल की जरुरत पड़ती है अगर आप इसे बजार से लेने जाओगे तो इसकी कीमत करीब दो हजार रूपए तक पड सकती है लेकिन यहां मै आपको ऐसी तरकीब बता रहा हु जिसमे 100 से 150 रूपए खर्च आएगा और आप उससे अपना नेट भी चला सकते हो और डाटा टंसफर भी कर पाओगे।
क्रॉस केबल के जरिए यह काम आसान किया जा सकता है। इसके लिए आप आरजे45 कनेक्टर, कैट्‌स5 इथरनेट केबल तथा आरजे45 क्रिम्पिंग टूल ले जिनके चित्र आपको निचे दिखाई दे रहे है।




इसके बाद कैट्‌स5 इथरनेट केबल को काटें और दोनो ओर से इसे ढाई सेंटीमीटर तक काट ले कैट्‌स5 इथरनेट केबल के चारों तारो को अलग अलग करें क्रॉस केबल के लिए कोई भी दो तार चाहिए इसलिए ब्लू तथा ऑरेंज कलर की वायर रखें और काट लें। अब उन्हे व्हाइट ऑरेज, ऑरेंज व्हाइट ब्लू ब्लू के क्रम में लगाकर सभी तारों को बराबर कर लें। आखिरी तार को अलग कर लें और आधा सेंटीमीटर का गैप रखें। शेष तीन तारो को आरजे45 कनेक्टर के 1,2,3, नंबर में कनेक्ट करे तथा आखरी वायर को भी आरजे45 कनेक्टर 6 नंबर से जोड़ दें और सावधानी से उसे कनेक्टर पर लगा दें। रंगो के हिसाब से ही तार लगाए। जैसे निचे चित्र मे दिख रहा है


कनेक्टर पर वायर ठीक तरह से लगाने के बाद कनेक्टर को जोड़ने के टूल को दबाएंगे तो आपको क्लिक की आवाज सुनाई देगी तो समझ लीजिए तार ठीक तरह से जुड गया है। दूसरी तरफ से तार जोड ने के लिए यही तरीका अपनाएं। इस समय कलर आर्डर होगा व्हाइट ब्लू ब्लू व्हाइट ऑरेंज ऑरेंज रहना चाहिए, अब तार को कंप्यूटर के इथरनेट पोर्ट से जोड ले।
मैं निचे उन दोनों केबलो के कलर कोड दे रहा हु जिसे देख कर आप बड़ी आसानी से नेटवर्क केबल बना सकते हो

ये पहली नंबर की वायर का कलर कोड है
RJ45 Pin #Wire Color
(T568A)
Wire Diagram
(T568A)
10Base-T Signal
100Base-TX Signal
1000Base-T Signal
1White/Greenwhite/greenTransmit+BI_DA+
2GreengreenTransmit-BI_DA-
3White/Orangewhite/orangeReceive+BI_DB+
4BlueblueUnusedBI_DC+
5White/Bluewhite/blueUnusedBI_DC-
6OrangeorangeReceive-BI_DB-
7White/Brownwhite/brownUnusedBI_DD+
8BrownbrownUnusedBI_DD-

ये दूसरी नंबर की वायर का कलर कोड है

RJ45 Pin #Wire Color
(T568B)
Wire Diagram
(T568B)
10Base-T Signal
100Base-TX Signal
1000Base-T Signal
1White/Orangewhite/orangeTransmit+BI_DA+
2OrangeorangeTransmit-BI_DA-
3White/Greenwhite/greenReceive+BI_DB+
4BlueblueUnusedBI_DC+
5White/Bluewhite/blueUnusedBI_DC-
6GreengreenReceive-BI_DB-
7White/Brownwhite/brownUnusedBI_DD+
8BrownbrownUnusedBI_DD-


केबल कंप्यूटर में लगाने के बाद आपका ब्रोडबेंड का कनेक्सन तो चल जायेगा लेकिन आपको दो या दो से ज्यादा कंप्यूटर को आपस में जोड़ना तो इसके लिए आपको दोनो कंप्यूटर में नेटवर्किग कार्ड प्रॉपर्टी सेक्शन में सेटिंग की जरूरत है। दोनो कंप्यूटर का नाम पहले बदल दें और इसके लिए डेस्कटॉप पर माई कंप्यूटर पर तथा प्रॉपर्टीज पर क्लिक कर कंप्यूटर का नाम टेब सिलेक्ट करें और चेंज बटन पर जाएं। दोनो पर अलग अलग नाम डालें। चेंज के लिए अप्लाई करने पर सिस्टम फास्ट हो जाएगा। रिस्टार्ट चुनें



और नेटवर्क सेक्शन मे जाकर इथरनेट कार्ड पर क्लिक कर प्रॉपर्टीज चुनें और इंटरनेट प्रोटोकॉल पर दो बार क्लिक करें। आईपी एड्‌ेस के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करें। सेटिंग पूरी हो जाएगी। सेटिंग पूरी होने के बाद आपके कंप्यूटर नेटवर्क केबल से आपस में जुड़ जायेंगे

Search This Blog

Feedjit

JAI MATA DI JAI HANUMAN JI

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

Followers