LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Friday, September 28, 2012

विंडोज 7 या 8 के साथ विंडोज एक्सपी कैसे चलायें

अगर आपके  कंप्यूटर पर विंडोज सेवन या विंडोज 8 इंस्टाल है और आप सीके साथ ही विंडोज 7 या  विंडोज एक्सपी भी चलाना चाहते हैं तो ये संभव  है और आसान भी, अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है । पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन या विंडोज...

Tuesday, August 14, 2012

डाटा कार्ड की सेटिंग करे और किसी भी कम्पनी के सिम से नेट चलाए

आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है कोई अपने मोबाइल से नेट चलता है तो कोई 3G डोंगल से तो कोई ब्रॉडबेन्‍ड से इन्टरनेट चलाता है किसी भी डिवाइस से इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए उसकी सेटिंग करनी पढ़ती है जैसे यूजर नेम पासवर्ड APN name इत्यादि मोबाइल से नेट चलाने के लिए तो सेटिंग ओटोमेटिग पीसी में डालने वाले सोफ्टवेयर में ही हो जाती है और ब्रॉडबेन्‍ड की सेटिंग भी नोर्मल ही होती है जो की कम्पनी द्वारा कनेक्सन लेने पर दे दी जाती है लेकिन...

Monday, June 25, 2012

सेमसंग एंड्रोएड सीक्रेट कोड

आपके सेमसंग एंड्रोएड मोबाइल फोन के लिए कुछ सीक्रेट कोडCode:*#*#4636#*#* - Phone Information[/URL]*2767*3855# - Hard Reset*#*#7780#*#* - Factory Reset*#*#7594#*#* - Change End Call/Power Option*#*#197328640#*#* - Service Mode*#*#273283*255*663282*#*#* - File Copy Screen (Backup Media Files)*#*#526#*#* - WLAN Test*#*#232338#*#* - Shows WiFi MAC address*#*#1472365#*#* - GPS Test*#*#1575#*#* - Another GPS test*#*#232331#*#* - Bluetooth test*#*#232337#*# - Shows Bluetooth device address*#*#8255#*#* - GTalk Service MonitorCodes to launch various Factory...

Wednesday, May 23, 2012

अब इंटरनेट से विज्ञापनों को कहें अलविदा

सर्फिंग करते हुए वेबसाइट्स पर लगे विज्ञापन आपका ध्यान भटकाते तो हैं ही आपके इंटरनेट की बैंडविथ भी बर्बाद करते हैं । अब अलग अलग ब्राउजर पे एड ब्लोकर लगाने की बजाये एक ही टूल से आप सभी ब्राउजर पर विज्ञापन से मुक्ति पा सकते हैं । इस टूल का नाम है AdFender और ये आपके नाम की ही तरह आपकी विज्ञापनों से सुरक्षा करता है । इस टूल को इंस्टाल करने के बाद ये आपके कंप्यूटर के साथ ही शुरू हो जाया करेगा और जिस तरह अपने डेटाबेस के आधार पर एंटी वायरस काम करके...

Monday, May 21, 2012

विंडोज 7 के साथ विंडोज एक्सपी कैसे इंस्टाल करें

अगर आप एक ही कंप्यूटर पर विंडोज सेवन और विंडोज एक्सपी चलाना चाहते हैं तो ये संभव भी है और आसान भी अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है । पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन इंस्टाल हो और आप उसको हटाये बिना विंडोज एक्सपी इंस्टालकरना चाहें तो? वैसे...

Friday, May 11, 2012

एक से बढकर एक SMS साईट

क्या आपको भी SMS का शोक है मुझे तो बहुत शोक है SMS का रोज मेरे मोबाइल पर कम से कम 60, 70 SMS आ जाते होंगे अगर आपको भी SMS का शोक है तो ये पोस्ट आप ही के लिए है आज की पोस्ट में आपके लिए की एक से बढकर एक SMS साईट है जिन पर जा कर आप SMS भेज भी सकते हो और फ्री में रोज अपने मोबाइल पर SMS पा भी सकते हो तो देर किस बात की निचे आपके लिए एक से बढकर एक लिंक है बस क्लीक करे और जाये उन साईट पर और किसी को भी SMS भेजे (http://smsindia.in)...

अब अपना यूएसबी डिवाईस दूर बैठे ही इस्तेमाल करें

आप अपना यूएसबी डिवाईस दूर बैठे ही यूज कर सकते है हाँ अगर आपने अपना पेन-ड्राइव या कोई दूसरा यूएसबी डिवाईस अपने घर वाले पीसी पर लगा रखा है , उसे आप ऑफिस में या किसी सायबर कैफे में बैठकर एक्सेस कर सकते है बिलकुल वैसे ही ,जैसे की वो आपके पीसी में लगा हो इसके लिए आपको एक सोफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है :USB Device Share सबसे पहले आप जहाँ अपना डिवाईस लगायेगे,यानि जिस पीसी में आपका यूएसबी डिवाईस लगा होगा, उस पीसी...

Tuesday, April 10, 2012

विंडो को रिपेयर करने का बेहतरीन तरीका

कभी कभी कंप्यूटर में एंटी वायरस होने के बाद भी वायरस की वजह से आपकी विंडो में परेशानी आने लगती है उन परेशानी को दूर करने के लिए बहुत से लोगो अपने कंप्यूटर में विंडो दुबारा से लोड करते है जिसकी वजह से बहुत टाइम खराब होता है और सारे सोफ्टवेयर दुबारा से लोड करने होते है लेकिन जैसे मैंने पहले भी कहा है हर परेशानी का इलाज फोर्मेट करना नहीं होता विंडो में बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसका इस्तेमाल कर के हम बिना फोर्मेट करे भी अपनी विंडो...

Friday, March 30, 2012

Generic Host Process For Win32 Services के मेसेज को हटाने का बेहतरीन तरीका

.fullpost { display: none; } आज आपके सामने मैं उस समस्या हा हल लेकर आया हु जिसका अक्सर बहुत से लोगो का सामना हुवा होगा ये एक की समस्या है जो अक्सर वायरस की वजह से या किसी और वजह से आ जाती ये समस्या win32 मेसेज की है Generic Host Process For Win32 Services जिसका चित्र आप ऊपर देख रहे है जब ये मेसेज आता है तो आपका कंप्यूटर हेंग हो जाता है और आपकी विंडो काम करना बंद कर देती है अक्सर लोग इस समस्या के आने पर अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर देते है लेकिन...

Friday, March 16, 2012

The Future Of Nokia 2013

...

New technology

...

Sunday, March 4, 2012

मेरा पहला चेक आपको भी मिल सकता है ऐसा चेक

अब तो आपको यकीन करना ही पड़ेगा की हर साईट फ्रोड नहीं होती अगर आप भी इसी प्रकार का चेक पाना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके इस साईट पर जाकर अपना अकाउंड बनाये और इनकी रोज आने वाली मेल को पढ़े और अपने इस अकाउंड से अपने दोस्तों को जोड़े इनकी हर मेल पढने पर आपको 25 पेसे मिलते है और अगर आपका दोस्त आपके अकाउंड में जुड़ता है तो आपको 2 रुपये मिलेंगे मुझे सबसे ज्यादा फायदा उन लोगो की वजह से हुवा है जो मेरे द्वरा दिए गये लिंक पर क्लीक करके मेरे अकाउंड से जुड़े...

पैसा कमाने का एक और मोका

परसों मेरी एक पोस्ट पर मुझे एक कमेन्ट मिली आप भी पढ़े उस कमेन्ट को Hello Freinds... क्या आप पैसा कमाने के लिए दिन रात एक कर रहे हो पर फिर भी आपके सपने पूरे नहीं हो रहे, क्या आप बिना कोई काम किये बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो ...अगर आप डेली इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो आप सारी उम्र बिना काम किये पैसा कमा सकते हो, आइये बताते हैं कैसे, जैसे की आप सभी को पता है के किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के जरुरी चीज़...

फोटोशॉप सीखे हिंदी में

फोटोशॉप इमेज प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग होना वाला सबसे पुराना सॉफ्टवेयर है इसमे आप ग्राफिक्स बना सकते है और पहले से बने ग्राफिक्स पर काम कर सकते है। इसके अलावा आप इसके अन्तर्गत कई इमेजों को मिलाकर भी नई इमेज बना सकते हैं। इमेज पर विशेष प्रभाव लगाकर उसे कलात्मकता प्रदान करना इसमें बहुत आसान है।यदि आप फोटोशॉप के सातवें संस्करण का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए यह जरूरी है कि आपके कंप्यूटर मे पेंटियम 4 प्रोसेसर हो और 256 एमबी रेम हो। आपके...

नेटवर्क केबल बनाने का आसान तरीका

वर्तमान समय लैपटॉप, नेटबुक तथा पर्सनल कंप्यूटर का है और कई घरों में एकसे अधिक लैपटॉप तथा कंप्यूटर मौजूद है। ऐसे मे पीसी तथा लैपटॉप का डाटा परस्पर टंसफर करना है तो इसके लिए दोनो कंप्यूटर को एक ही नेटवर्क से जोडने के लिए इथरनेट स्विच अथवा रूटर की जरूरत पड़ती है अगर आपके पास में ब्रोडबेंड कनेक्सन है तो इसके लिए भी नेटवर्क केबल की जरुरत पड़ती है अगर आप इसे बजार से लेने जाओगे तो इसकी कीमत करीब दो हजार रूपए तक पड सकती है लेकिन यहां मै आपको...

Search This Blog

Feedjit

JAI MATA DI JAI HANUMAN JI

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

Followers