March 04, 2012
- दोस्तों याद है मेरी पिछली पोस्ट जिसमे मैंने बताया था की आप नेट से पैसा केसे कम सकते है उस टाइम तो मुझे भी नहीं पता था की इन साइटों से पैसा मिलता भी है लेकिन अब मैं मानता हु हर साईट फ्रोड नहीं होती मेरा एक साईट से चेक आया है 467 रुपये का ये मेरा पहला चेक है जो मुझे नेट से मिला है हलाकि ये इतनी बड़ी रकम तो नहीं है लेकिन जो भी है मुझे तो फ्री में मिली मेरे लिए ये सबसे बड़ा गिफ्ट नहीं है इससे पहले भी में एक बड़ा गिफ्ट जीत चूका हु उस गिफ्ट का नाम है फ्रिज मैंने ये गिफ्ट एक अखबार के कूपन में जीता है आज तक ये फ्रिज मेरे घर पर है और भगवान की दुवा से बहुत ठीक चल रहा है खेर छोडो ये बाते मैं निचे आपको वो चेक दिखा रहा हु जो मेरे पास दो दिन पहले ही आया है आप भी देखे
0 comments:
Post a Comment