LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

Tuesday, April 10, 2012

विंडो को रिपेयर करने का बेहतरीन तरीका

कभी कभी कंप्यूटर में एंटी वायरस होने के बाद भी वायरस की वजह से आपकी विंडो में परेशानी आने लगती है उन परेशानी को दूर करने के लिए बहुत से लोगो अपने कंप्यूटर में विंडो दुबारा से लोड करते है जिसकी वजह से बहुत टाइम खराब होता है और सारे सोफ्टवेयर दुबारा से लोड करने होते है लेकिन जैसे मैंने पहले भी कहा है हर परेशानी का इलाज फोर्मेट करना नहीं होता विंडो में बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसका इस्तेमाल कर के हम बिना फोर्मेट करे भी अपनी विंडो को ठीक कर सकते है
आज मैं आपको ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के लिए आपको किसी बूटेबल सीडी की जरूरत नहीं पड़ेगी इस ट्रिक का इस्तेमाल आप तब ही करे जब आपको लगे की आपके कंप्यूटर में वायरस की वजह से कोई प्रोब्लम्ब आ गयी है चलो अप आपको वो ट्रिक बताता हु जो बिना बूटेबल सीडी के आपकी विंडो को तरोताजा कर देगी

सबसे पहले आप Start बटन पर क्लीक करे फिर Run में जाकर webfldrs.msi टाईप करे जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है
इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको Select Reinstall Mode सलेक्ट करना है जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है
इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको बहुत सारे ओप्संश मिलेंगे आपको सारे ओप्संश पर क्लीक कर के OK बटन पर क्लीक करना है जेसा आप निचे देख रहे है
इसके बाद थोडा सा इंतजार करे आपका कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जायेगा और जब खुलेगा तो आपके कंप्यूटर की सारी परेशानी अपने आप दूर हो जाएगी !


नोट- इस ट्रिक का इस्तेमाल तभी करे जब आपको फोर्मेट के अलावा कोई और ओप्संश नजर ना आए और इस ट्रिक को करने से पहले अपने सी ड्राइव डाटा जरुर कॉपी कर ले

0 comments:

Post a Comment

Search This Blog

Feedjit

JAI MATA DI JAI HANUMAN JI

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

Followers