मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के ई-मेल अकाउंटों की हैकिंग को देखते हुए प्रमुख इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने चीन में संचालन और अपने दफ्तरों को बंद करने की धमकी दी है। दुनिया की दूसरी सबसे बडी कंपनी गूगल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दिसंबर में उसकी कॉर्पेरेट आधारभूत सूचनाओं पर एक गंभीर हमला किया गया, जिसका आधार चीन था। इस हमले के कारण गूगल की बौद्धिक संपदा की चौरी हुई। हमले का मुख्य उद्देश्य चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के जी-मेल को हैक करना था। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। वे केवल दो जी-मेल अकाउंट तक ही पहुंच सके और मामूली जानकरी हासिल कर सके। इसमें अकाउंट कब खोला गया था और विषय के बारे में जानकारी शामिल थी। गूगल ने यद्यपि कहा है कि इस हमले के आलावा अमेरिका,चीन और यूरोप में कम्युनिस्ट देश में मानवाधिकार की वकालत करने लोगों के अकाउंटों को किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा नियमित रूप से हैक किया जाता है।
गूगल ने सही किया
ReplyDeletei really love google....best teachar....what i can say!
ReplyDelete