LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

Sunday, September 26, 2010

सबसे पहले नए पाठकों के लिए आरएसएस फीड पर एक संक्षिप्त नोट: आरएसएस फ़ीड आपकी मनपसंद वेबसाइट से ताज़ा जानकारी और ख़बरें प्राप्त करने का आसान तरीका है|

सबसे पहले नए पाठकों के लिए आरएसएस फीड पर एक संक्षिप्त नोट:

आरएसएस फ़ीड आपकी मनपसंद वेबसाइट से ताज़ा जानकारी और ख़बरें प्राप्त करने का आसान तरीका है| रियल सिंपल सिंडिकेशन का संक्षिप्त रूप है आरएसएस. वेबसाईट के किसी भी पन्ने पर जैसे ही कोई बदलाव होगा या फिर पोस्ट आएगी, आरएसएस न्यूज़ फ़ीड के ज़रिए इसकी एक प्रति आपके आरएसएस न्यूज़ रीडर तक पहुँच जाएगी.

http://www.tejari.com/app_themes/images/rss_logo.jpgतो अब आप जान ही गए होंगें कि आरएसएस फीड किसी भी साईट के मालिक और पाठकों के लिए कितना सुविधाजनक है | और हम सबसे चाहते ब्लॉग अग्रिग्रेटर (जैसे चिट्ठाजगत) जैसी साईट भी आरएसएस फीड के जरिये ही आपकी नयी पोस्ट के बारे सबको सूचित कराती हैं |

आप गूगल रीडर के माध्यम से फीड को पढ़ सकते है |

चलो यहाँ हम चर्चा करते है कि हम इन आरएसएस फीड के साथ क्या क्या कर सकते है | जैसे किसी पसंदीदा फीड को आप पीडीएफ फाईल के रूप में अपने पास रखना चाहते हों, या फिर अपना कोई आरएसएस अग्रिग्रेटर, या फीड की जानकारी ई-मेल से, या फीड को अपने मोबाइल से पढाना चाहते है …..और भी बहुत कुछ …

इतने सारे काम के लिए बस सिर्फ एक टूल ..वो भी फ्री…और ऑनलाइन …कोई सोफ्टवेयर की जरूरत नहीं …

xFruits

http://www.xfruits.com/rahul_sr/

चलो इसके फीचर्स पर एक सरसरी नज़र डाल लेते है |

xfruit

  1. जैसा की आप चित्र में देख रहे है, आप यहाँ से अपना आरएसएस एगिग्रेटर बना सकते है, वैसे ठीक ये ही काम करने के लिए आप http://feedcluster.com/, http://individurls.com/,आदि |
  2. दूसरा है आरएसएस फीड को वेबसाईट में बदलना |
  3. अब तीसरा फीचर ..जो काफी जबरदस्त है ..यानी अपने आरएसएस फीड को मोबाइल तक पहुंचाना|
  4. किसी ब्लॉग पोस्ट को आरएसएस फीड में बदलना |
  5. ये फीचर भी काफी बढ़िया है …जिसके जरिये आप अपने पसंदीदा फीड को पीडीएफ फाईल प्रारूप में बदल सकते है | और भी साईट है http://rss2pdf.com/, http://www.feedbooks.com/
  6. आरएसएस फीड को ई-मेल से पढना..कई परिस्थितियों में काफी उपयोगी हो सकता है ..ये तरीका ..वैसे ये काम www.feedmyinbox.com/ , www.feedmailer.net/, आदि साईटें भी करती है |
  7. एक और काम की बात …आप ई-मेल को भी आरएसएस फीड में बदल सकते है ..जो कि आपके पाठकों के आरएसएस फीड रीडर में तुरंत पहंच जायेगी |
  8. हाँ एक और जबरदस्त ..सुविधा ..अपनी आरएसएस फीड को आप वोईस(voice) में भी बदल सकते है | एक और टूल SpokenText
  9. एक और अहम सुविधा ….किसी भी आरएसएस फीड को आप अपने ब्लॉग की नयी पोस्ट के रूप में भी पोस्ट कर सकते है | हाँ ..इस सेवा का लाभ भी ..और नुकसान भी हो सकता है …खैर चोर तो वैसे भी नहीं मानते …..

और भी दो, तीन फीचर हैं इसके …तो बताईये ..इतनी सारी सुविधाएं आपको सिर्फ एक ही साईट पर मिल रहीं हो तो …है ना कमाल की साईट ?

चलो अंत में जब आरएसएस फीड पर पोस्ट लिखी ही है ..तो बार बार तो लिखने का समय तो कम ही मिलता है ..तो क्यों न इसी बार कुछ आरएसएस फीड से जुड़े बढ़िया टूल की चर्चा ..संक्षिप्त में ही कर ली जायें | हाँ अगर ..विस्तृत जानकारी चाहिए ..तो बता देना ..प्रतिक्रिया में

फीड को ट्विटर पर भेजने के लिए :TwitterFeed
आरएसएस फीड का विजेट अपनी साईट या ब्लॉग की बगल-पट्टी में लगाने के लिए: Wigitize
फीड रीडर को Reminders भेजने के लिए: ReminderFeed ,TagMindr
कई सारी फ़ीड्स को इकठ्ठा करने के लिए: FeedBlendr / FeeDoor
फीड को चैट प्रोग्राम(IM) पर भेजने के लिए :FeedCrier
किसी खास विषय या टॉपिक के फीड पर नज़र रखने के लिए: ZapTXT
कई सारी फ़ीड्स को एक में मिलाने के लिए: RSSMixer
फीड को फ़िल्टर करने के लिए: AideRSS
फीड सर्च: www.Freealert.org
फीड से स्वतः न्यूज़लेटर बनाने के लिए: http://nouri.sh

अगर आपको भी कोई ऐसी साईट या टूल पता हो तो जरूर शेयर करें |

1 comments:

  1. बहुत खूबसूरती के साथ शब्दों को पिरोया है इन पंक्तिया में आपने .......

    पढ़िए और मुस्कुराइए :-
    आप ही बताये कैसे पार की जाये नदी ?

    ReplyDelete

Search This Blog

Feedjit

JAI MATA DI JAI HANUMAN JI

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

Followers