LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

Friday, January 1, 2010

अपनी हैण्डराईटिंग का फॉण्ट बनाएं ....(यानि कंप्यूटर पर भी अपनी हैण्डराईटिंग में लिखें)



कल्पना कीजिये की कंप्यूटर से निकला प्रिंट-आउट या दोस्त को भेजी गयी मेल या फिर किसी बर्थडे कार्ड पर आपका अपना हैण्डराईटिंग में हो तो कैसा रहेगा यानि डिजिटल रहते हुए आप अपने हैण्डराईटिंग का पूरा मज़ा ले सकते है तथा ये सुरक्षा की द्रष्टि से भी उत्तम है पर ऐसा तभी हो सकता है जब कंप्यूटर में आपके हैण्डराईटिंग जैसा फॉण्ट मौजूद हो
और ये काम आप एक टूल की मदद से कर सकते है , जोकि आपकी हैण्डराईटिंग को फॉण्ट में बदल देगा, जोकि आप अपने कंप्यूटर(मैक और विंडोज दोनों में) में इन्स्टाल करके अपनी हैण्डराईटिंग में लिख सकते है
आईये अब बात करते है की इसके लिए आपको करना क्या होगा ये सब बहुत ही सरल है इसके लिए आपके पास स्कैनर तथा प्रिंटर होना चाहिए (अगर न हो तो किसी दोस्त या साईबर कैफे में यूज कर सकते है ) सबसे पहले आपको इस साईट पर जाना होगा, जहाँ से आपको एक फॉण्ट टेम्पलेट्स फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा जिसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है आपको इस फॉर्म को अपनी हैण्डराईटिंग में भरना होगा फॉर्म को सही प्रकार से भरने के बारे में निर्देश इस पेज पर दिए गए है इसके बाद अब आपको अपना फॉर्म सकें करके अपलोड करना है , जो आप इस पेज पर जाकर कर सकते है इस पेज पर आप अपने फॉण्ट का प्रीवियु देख सकते है ,साथ ही डाउनलोड कर सकते है

तो हैं न कमाल की सेवा........



0 comments:

Post a Comment

Search This Blog

Feedjit

JAI MATA DI JAI HANUMAN JI

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

Followers