November 21, 2017
'व्हाट्सकॉल' ने हाल ही में एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप
दुनिया में कहीं भी किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन पर अनलिमिटेड फोन कॉल कर
सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए मौजूद है।
WhatsCall
में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो आपको आकर्षित कर सकते हैं। भारत सहित दुनिया के
85 देशों में से किसी भी देश के मोबाइल या लैंडलाइन पर इससे कॉल कर सकते
हैं। अच्छी बात यह है कि यह ऐप कॉलर और रिसीवर दोनों के फोन में इंस्टॉल
करना जरूरी नहीं है।
यह ऐप को केवल उस डिवाइस में इंस्टॉल होना
चाहिए, जिससे आप कॉल करना चाहते हैं। यह बात निश्चित रूप से आपके लिए
चौंकाएगी, लेकिन यह संभव है। वास्तव में एक तकनीकी साइट ने इंटरनेट पर एक
वीडियो अपलोड करके यह दिखाया है कि आप इस ऐप का यूज करके इंटरनेट के जरिये
कैसे असीमित कॉल कर सकते हैं।
November 06, 2017
Hello Everyone मेरा आज का यह Article WhatsApp Group Invite Link से जुड़ा है. जिसमे मैं आपको बताऊंगा आप किस तरह अपने WhatsApp Group का Invite Link बना सकते हो. और अपने Group को पुरे World में फेला सकते हो. तो चलिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका टाइटल है. WhatsApp Group Invite Link kaise bnaye.
WhatsApp Group Invite Link ke baare Me jaane
आप में से बहुत से लोगो के WhatsApp Group तो होंगे ही. WhatsApp Group एक ऐसा फीचर्स है. जिसके द्वारा है मात्र एक क्लीक करके ही बहुत से मेंबर के Mobile Number एक ही जगह जोड़कर एक ऐसा Group बना देते है. जिस पर हम कोई भी टोपिक शेयर करते है. तो वो टोपिक ग्रुप में जुड़े सभी लोगो के पास तुरंत ही पहुच जाता है.
WhatsApp Group एक बेहतरीन जरिया है. अपनी बात उन लाखो करोडो लोगो तक पहुचाने के लिए जो हर टाइम अपने मोबाइल पर लगे रहते है. आज का यह Time है ही मोबाइल का. हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल किसी ना किसी रूप में करता है. कोई Facebook के जरिये तो कोई Whatsapp के जरिये. इस Internet की दुनिया में आपका Network जितना बडा होगा उतना ज्यादा आपको फायदा होगा. चलिए अब Invite link बनाना सीखते है.
WhatsApp Group Invite Link Kaise Banaye
Invite Link बनाना बहुत ही आसान काम है. WhatsApp Group Invite Link बनाने के लिए आपको कोई extra Application इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है. बल्कि Invite लिंक बनाने के लिए आपका Group Admin होना जरुरी है. अगर आप किसी Group के Group Admin नहीं है तो आप Invite लिंक नहीं बना पाएंगे.
अब मैं आपको बताता हु आप किस तरह अपने ग्रुप का Invite लिंक बना सकते हो. Invite link बनाने के लिए सबसे पहले अपने Group को ओपन करे. फिर सबसे ऊपर Add Participant पर क्लीक करे. इसके बाद आपको सबसे ऊपर Invite to group via link लिखा दिखाई देगा आप उस पर क्लीक करे. जैसा आपको ऊपर चित्र में दिख रहा है.
Invite to Group via link पर क्लीक करते ही आपके सामने एक लिंक आ जायेगा.इस लिंक को आप चाहे तो copy कर सकते है. चाहे तो Share कर सकते है. आपके Group के इसी Invite link के द्वारा कोई भी बिना आपकी परमिशन के आपके ग्रुप में जुड़ सकता है.
देखा आपने कितना आसान है WhatsApp Group Invite Link बनाना. आप इस तरह अपने किसी भी ग्रुप का invite लिंक बना सकते हो. और अपने ग्रुप को इन्टरनेट पर शेयर करके लाखो करोड़ो लोगो तक पंहुचा सकते हो. आज की पोस्ट में बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में.
November 06, 2017
अगर आपका कभी बहार विदेश में जाने का विचार है और अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए फोटो खिचवाना है लेकिन आपको नहीं पता कि उस फोटो का साइज क्या होगा क्युकी अलग अलग देश के लिए फोटो का साइज अलग होता है आज मैं आपको ऐसी ही साईट पर लेकर चलता हु जहा आपको हर देश के फोटो के साइज के बारे में बताया गया है और यहाँ तक कि आप उस फोटो का साइज बना कर अपने कंप्यूटर में सेव भी कर सकते हो जिसका प्रिंट आउट आप किसी भी कलर लेब या अपने प्रिंटर से निकलवा सकते हो या आप चाहो तो इसी साईट से ओडर देकर आप ऑनलाइन भी प्रिंट मगवा सकते हो इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे निचे दिए गए वीडियो में इसकी पूरी जानकारी है वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
November 06, 2017
Welcome to May Latest Photoshop cc 2018 Offline Download Article. अपने आज के इस Article के द्वारा मैं आप सभी को Photoshop के Latest वर्जन Photoshop CC 2018 का Offline Download लिंक देने वाला हु जिसे आप मात्र एक क्लिक करके बहुत ही आराम से डाउनलोड कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है अपना आज का यह Article जिसका नाम है. Photoshop cc 2018 Offline Download Karne ki Jankari.
जैसा की आप सभी जानते ही हो Adobe कम्पनी ने अपना Photoshop का Latest वर्जन लॉन्च कर दिया है जिसके बारे में मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में बताया था. अपनी पिछली पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको Adobe Photoshop cc 2018 का डाउनलोड का लिंक दिया था. जिसे आप Adobe की ऑफिसयल Website पर जाकर डाउनलोड कर सकते थे. मेरे द्वारा दिए गए लिंक से मेरे बहुत से पाठको ने Photoshop cc 2018 का वर्जन डाउनलोड कर लिया है. लेकिन बहुत से पाठक ऐसे है जिनसे Photoshop का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड नहीं हो पाया।
Photoshop CC 2018 Offline Download Karne Ki Jankari
जो मैंने अपनी पिछली पोस्ट में Adobe Photoshop cc 2018 का लिंक दिया था उसके द्वारा कुछ KB की फाइल Adobe की ऑफिसयल Website से डाउनलोड होती है. उसके बाद आपको उस फाइल को ओपन करना होता है. फाइल ओपन होने के बाद Adobe Photoshop cc 2018 ऑनलाइन डाउनलोड होना शुरू होता है. कुछ लोगो के तो यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन डाउनलोड हो गया है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो इसे डाउनलोड नहीं कर पाए. उन्ही लोगो के लिए अपनी आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को Adobe Photoshop cc 2018 का offline setup का लिंक देने वाला हु. जिसे आप मात्र एक क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.
चलिए अब आप लोगो का ज्यादा टाइम ना लेते हुवे सीधे आपको Photoshop cc 2018 का लिंक देता हु. जो मैं आपको लिंक देने वाला हु वो Google Drive का लिंक है. जिसे आप मात्र एक क्लिक करके ही डाउनलोड कर सकते हो. और यह Photoshop के लिंक Full वर्जन में है. मेरे द्वारा दिए जा रहे लिंक 32 bit और 64 bit ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए है. निचे आपको दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लिंक मिल जायेंगे।
ये वो दोनों लिंक है जिसके द्वारा आपका Photoshop cc 2018 offline download होगा। यानी आपको केवल इस लिंक से फोटोशॉप का setup डाउनलोड करना है और डाउनलोड होने के बाद डबल क्लिक करके रन कर देना है. ऐसा करते ही photoshop cc 2018 आपके सिस्टम में इंसटाल हो जायेगा।
November 06, 2017
जो लोग फोटोशोप पर जयादा काम करते है। उन लोगो को अक्सर परेशानिया फोटोशोप में सेव करी हुई PSD फाइल के को लेकर आती है। फोटोशोप के 7 वर्जन में तो फाइल का प्रीव्यू दिख जाता है, लेकिन जो फोटोशोप 7 के ऊपर के वर्जन है, उनमे सबसे बड़ी परेशानी ये ही आती है कि फोटोशोप के लेटेस्ट वर्जन डालने के बाद PSD फाइल का प्रीव्यू नहीं दिखता। फाइल पर डबल क्लीक करने के बाद ही PSD फाइल फोटोशोप में खोलने के बाद ही फाइल को देख सकते है।PSD फाइल का प्रीव्यू ना दिखने की वजह से कुछ लोग फोटोशोप 7 का ही इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है। आज की पोस्ट में मैं उन्ही लोगो की समस्या का हल लेकर आया हु जो केवल PSD फाइल के प्रीव्यू के चक्कर में फोटोशोप 7 का इस्तेमाल करते है।आज मैं आपके लिए एक ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जो बिना फोटोशोप के भी आपकी किसी भी PSD फाइल का प्रीव्यू दिखा देगा आप इस सोफ्टवेयर को यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद आपको बस Thumbnails वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करना है। सलेक्ट करते ही आपकी PSD फाइल का प्रीव्यू दिख जाएगा। इस तरह आप बिना फोटोशोप के या फिर फोटोशोप के लेटेस्ट वर्जन के साथ भी PSD फ़ाइल का प्रीव्यू देख सकते है।