LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Monday, December 9, 2013

अब किसी भी सोफ्टवेयर को रन करे विंडो 7 में

अक्सर आपने देखा होगा कि जो सोफ्टवेयर विंडो XP पर इंस्टाल हो जाते है वो सोफ्टवेयर विंडो 7 पर इंस्टाल नहीं हो पाते कभी आप कोई नयी डिवाइस नेट चलाने के लिए खरीद कर लाते हो और उसका सोफ्टवेयर विंडो 7 में डालने की कोशिश करते हो तो उसका सोफ्टवेयर विंडो 7 में नहीं डल पाता सोफ्टवेयर डालते टाइम Compatbility का एक मेसेज आता है की ये सोफ्टवेयर विंडो 7 के लिए नहीं है

 ऐसी ही परेशानी मदर बोर्ड के ड्राइवर डालते टाइम भी आती है जिन लोगो के पार ओल्ड सिस्टम है और उनमे विंडो XP डली हुई है तो वो लोग चाह कर भी विंडो 7 नहीं डाल पाते क्युकी उनके मदर बोर्ड के ड्राइवर विंडो 7 को स्पॉट नहीं कर पाते

 जिनके पास 64 बिट वाली विंडो है उनको भी अक्सर ऐसी ही समस्या से सामना करना पड़ता है 32 बिट वाले सोफ्टवेयर 64 बिट वाली विंडो में नहीं डल पाते

आज की पोस्ट में उनकी समस्या का भी हल है आज की पोस्ट के जरिये मैं आप लोगो को एक ऐसा जुगाड़ बता रहा हु जिसे करने के बाद आप किसी भी सोफ्टवेयर को बहुत ही आसानी से विंडो 7 में रन करके इंस्टाल कर सकते हो चाहे वो सोफ्टवेयर विंडो 7 को स्पॉट करता हो या नहीं करता हो आज की ट्रिक के द्वारा आप किसी भी सोफ्टवेयर को विंडो 7 में रन कर सकते हो
अगर आप उस सोफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इंस्टाल करना कहते है जो विंडो 7 को स्पॉट नहीं करता तो इसके लिए सबसे पहले उस सोफ्टवेयर की सेटअप फाइल पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी खोले इसके बाद चित्र के अनुसार Compatbility पर क्लीक करे इसके बाद Run this program in compatibility mode वाले ओप्सन्स पर विंडो 7 या सर्विस पेक 3 सलेक्ट करके Apply कर दे अब सेटअप को डबल क्लीक करके रन करे रन करने से आपका वो सोफ्टवेयर आपकी विंडो में डल जाएगा जो कुछ देर पहले इसमें डलने में नखरे कर रहा था अगर यकीन ना हो तो ये ट्रिक अजमा कर देखे

एंडरॉयड ऐप्लिकेशन पीसी पर डाउनलोड करने का बेहतरीन तरीका

आज हर कोई एंडरॉयड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है क्युकी उसमे लाखो ऐप्लिकेशन और गेम फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाते है एंडरॉयड मोबाइल फोन की कोई भी ऐप्लिकेशन या गेम आप मोबाइल फोन में ही डाउनलोड कर सकते हो लेकिन ज्यादा डाउनलोड कि वजह से मोबाइल फोन कि इंटरनल मेमोरी कम होने लगती है जिसकी वजह से मोबाइल फोन स्लो और हेंग होने लगता है अगर आप एंडरॉयड मोबाइल फोन की ऐप्लिकेशन अपने पीसी पर ही डाउनलोड करके अपने फोन में इस्टाल करोगे तो आप अपने मोबाइल फोन को स्लो और हेंग होने से बचा सकते है

वेसे तो बहुत सी ऐसी साइट है जिनके द्वारा आप एंडरॉयड मोबाइल के लिए ऐप्लिकेशन और गैम डाउनलोड कर सकते हो लेकिन जो मैं आपको आज एंडरॉयड मोबाइल फोन कि ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हु वो एक बेहतरीन तरीका है किसी भी एंडरॉयड ऐप्लिकेशन को अपने पीसी में डाउनलोड करने का

आज मैं आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला ही जिसके द्वारा आप एंडरॉयड मार्किट से कोई भी ऐप्लिकेशन, गैम, रिंगटोन, लाइव वॉलपेपर के साथ साथ यूट्यूब से भी कोई भी विडियो बहुत ही आसानी से अपने पीसी पर डाउनलोड कर सकते हो और उसे एंडरॉयड मोबाइल में भी इस्टाल कर सकते हो

अगर आप अपने एंडरॉयड मोबाइल के लिए ऐप्लिकेशन और गैम अपने सिस्टम में डाउनलोड करके रखना चाहते हो तो ये सॉफ्टवेयर आप लोगो के लिए ही है मैं इसका बहुत इस्तेमाल करता हु अब आप भी इसका इस्तेमाल करे और एंडरॉयड ऐप्लिकेशन और गैम कि दुनिया में खो जाए

इस सॉफ्टवेयर में आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा इसका इस्तेमाल करके जरुर देखे इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे डाउनलोड होने के बाद इसे अपने सिस्टम में इस्ताल करे और इसे ओपन करके कुछ भी डाउनलोड करे

बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के बेहतरीन तरीका

आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसी हालत मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी

आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
इसी से जुडी एक पोस्टमैन पहले भी लिख चूका हु लेकिन बहुत से लोगो को उस टूल को इस्तेमाल करने में परेशानी आयी है आज की पोस्ट के जरिये आप बहुत ही आराम से किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते हो और उसके द्वारा पीसी में विंडो डाल सकते हो

अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की या किसी भी विंडो कि बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे अब आपको इस बूटेबल विंडो की इमेज फ़ाइल बना कर अपने सिस्टम में सेव करनी है

 विंडो कि इमेज फ़ाइल बनाने के बाद आपको यहां क्लिक करके एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होंगा ये सॉफ्टवेयर आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड कर सकते हो अगर आपने Linux डाला हुवा है या आप Apple Mac Pro पर काम करते हो उसके लिए भी ये सॉफ्टवेयर आपको इसी साइट पर मिल जाएगा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करे
इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार Tools पर क्लीक करने के बाद Create Bootable USB Drive पर क्लीक करे
Create Bootable USB Drive पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है ये विंडो खुलने के बाद आपको Source image file वाले बॉक्स में विंडो कि इमेज फ़ाइल सलेक्ट करनी है और Destination Usb Drive पर आपको अपनी वो पेन ड्राइव सलेक्ट करनी है जो आपने अपने पीसी के USB सॉकेट में लगा रखी है सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार स्टार्ट बटन पर क्लीक कर दे
क्लीक करने के बाद आपकी पेन ड्राइव में विंडो कि फ़ाइल कॉपी होना सुरु हो जायेगी

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर सॉफ्टवेयर दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो

Friday, May 24, 2013

इस सोफ्टवेयर के द्वारा अपने पीसी के ड्राइवर सेव करे

मेरी पिछली पोस्ट मैं आपने विंडो 7 में ड्राइवर डाउनलोड करने के बारे में पढ़ा था। आज की पोस्ट भी मदर बोर्ड के ड्राइवर से जुडी है। पिछली पोस्ट में मैंने आपको जो तरीका बताया था उसमे इंटरनेट का होना जरुरी है। लेकिन आज की पोस्ट में जो आपको ड्राइवर डाउनलोड करने का तरीका बता रहा हु उसमे इंटरनेट का होना जरुरी नहीं है।

अगर आपके पास अपने लैपटॉप या पीसी के ड्राइवर नहीं है, तो आपको या तो मेरी पिछली पोस्ट वाली ट्रिक अजमानी होगी या फिर यहाँ क्लीक करके इस बेहतरीन टूल को डाउनलोड करना होगा। जो आपके ड्राइवर का बैकअप आपके सिस्टम में सेव रखेगा। लेकिन इस टूल का इस्तेमाल आपको सिस्टम फोर्मेट करने से पहले करना होगा ताकि जब भी कभी आप न्यू विंडो अपने सिस्टम में लोड करे तब आपको ड्राइवर डालने में कोई परेशानी ना आये।
ये एक प्रोटेबल वर्जन है इसे डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और चित्र के अनुसार Backup पर क्लीक करे।
अब चित्र के अनुसार Scan Current System पर क्लीक करे। क्लीक करते ही आपके सिस्टम के सारे ड्राइवर स्केन हो जायेंगे। इसमें से जो भी आपको ड्राइवर चाहिए उस पर आप क्लीक कर दे, वरना इसमें उन ड्राइवर पर पहले से ही क्लीक रहता है जो आपके काम के होते है।

अब चित्र के अनुसार Backup Now पर क्लीक करे।

क्लीक करने के बाद आपके सामने एक और विंडो खुलेगी, जिसमे आपके सामने ड्राइवर को सेव करने के ओप्शन्स होंगे। जिसे आप अपनी पसंद की फाइल के हिसाब से सेव कर सकते हो और उस बैकअप फाइल को किसी सीडी या पेन ड्राइव में कॉपी करके रख सकते हो ताकि जरूरत पड़ने आपके काम आ सके।

जब भी आपको अपने सिस्टम में विंडो इंस्टाल करने के बाद ड्राइवर डालना पड़े तो इस प्रोटेबल सोफ्टवेयर को ओपन करे और चित्र के अनुसार Restore पर क्लीक करे।
इसके बाद निचे Locate Backup पर क्लीक करे। क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको उस फाइल या फोल्डर की लोकेशन सलेक्ट करनी है, जिस फाइल में आपने इस सोफ्टवेयर के द्वारा ड्राइवर का बैकअप लिया था। लोकेशन सलेक्ट करने के बाद ओके कर दे ओके करते ही आपके सिस्टम में बिना ड्राइवर सीडी के और बिना इंटरनेट की साहयता के ड्राइवर इंस्टाल हो जायेंगे।
इस तरह आप बिना इन्टरनेट और बिना ड्राइवर की सीडी के द्वारा अपने सिस्टम में ड्राइवर इंस्टाल कर सकते है।

Friday, May 17, 2013

इस छोटी सी ट्रिक से अपनी आईडी का गलत इस्तेमाल होने से बचाए

इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। कोई एक ही जगह से इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और कोई अलग अलग जगह से नेट का इस्तेमाल करता है। अलग अलग जगह से इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर अक्सर कई लोगो के साथ ये परेशानी आती है कि वो जल्दी जल्दी में अपनी आईडी Sign Out करना भूल जाते है। Sign Out ना करने के कारण कोई भी उस आई डी का गलत इस्तेमाल कर सकता है।

आज की पोस्ट में आप लोगो को एक ऐसा तरीका बताता हु जिसके द्वारा आप किसी भी सिस्टम से अपनी भूल से खुली आईडी को Sign Out कर सकते हो यहाँ मैं आपको उन दो आईडी को Sign Out करने का तरीका बता रहा हु जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। पहली है जीमेल की आईडी और दूसरी है फेसबुक की आईडी तो सबसे पहले बात करते है जीमेल की आईडी की
अगर आप किसी सिस्टम पर अपनी जीमेल की आईडी को Sign Out करना भूल गये है, तो आप किसी और सिस्टम से अपनी आईडी को लॉग इन करने के बाद किसी दुसरे सिस्टम पर खुली हुई आईडी को बंद कर सकते है।
किसी दुसरे सिस्टम पर खुली हुई अपनी आईडी को बंद करने के लिए आईडी को लॉग इन करे। लॉग इन करने के बाद जीमेल की आईडी में राईट साईट सबसे निचे आपको  Details लिखा दिखाई देगा। आपको इस पर क्लीक करना है।
क्लीक करते ही एक और विंडो खुलेगी जेसा आप चित्र में देख रहे है विंडो खुलने के बाद आपको Sign out all other sessions पर क्लीक करना है। क्लीक करते ही आपकी वो आईडी बंद हो जायेगी जो आप किसी और कंप्यूटर पर खुली हुई भूल गये थे।
अब बात करते है फेसबुक की। फेसबुक की आईडी को Sign out करने का तरीका भी बहुत आसान है अपनी फेसबुक आईडी को लॉग इन करे।
इसके बाद ऊपर राईट साईट सेटिंग पर क्लीक करके Account Settings पर क्लीक करे।

इसके बाद Security पर क्लीक करे। क्लीक करने के बाद आपको सामने बॉक्स में Active Sessions लिखा दिखाई देगा। इसमें Edit पर क्लीक करने के बाद Close पर क्लीक कर दे। जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है ऐसा करते ही आपकी वो आईडी बंद हो जायेगी जो किसी और कंप्यूटर पर या मोबाइल पर आप खुली हुई छोड़ आये थे। इस तरह आप कही से भी कभी भी आपनी आईडी को बंद कर सकते हो।

अब विंडो 7 में भी मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे फ्री में

मेरी पिछली पोस्ट में आपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने के बारे में पढ़ा था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। मेरी ये ड्राइवर डाउनलोड करने की ट्रिक विंडो XP के लिए थी आज की पोस्ट में मैं आपको विंडो 7 की ट्रिक बताऊंगा जिसके द्वारा आप विंडो 7 में भी बहुत ही आराम से ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हो

कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है। लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है, आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर, विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है। लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है, तो निचे दिए गये तरीके को अपनाए और चुटकियो में अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे वो भी फ्री में।
जब आपके सिस्टम में ड्राइवर नहीं होता तो अधिकतर सिस्टम में उस ड्राइवर पर पीले रंग का आईकन बना होता है। अगर आप अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर जाए फिर Device Manager पर क्लीक करे।
अब आपको कोई सा भी ड्राइवर चाहिए उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे। इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे ऊपर की साईट आपको चार ओपशंस दिखाई देंगे। वह आपको Details पर क्लीक करके Device Instance Path पर क्लीक करना है Device Instance Path पर क्लीक करने के बाद आपको निचे बॉक्स में एक आईडी दिखाई देगी जेसा आप चित्र में देख रहे हो। अब माउस से उस आई डी पर क्लीक करे और किबोर्ड से कंट्रोल C दबा कर उस आई डी को कॉपी करे। फिर इस साईट पर आकर उस आई डी को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे

आई डी सर्च करते ही आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा। जिसे आप क्लीक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपनी हार्ड डिस्क या सीडी में भी सेव रख सकते है ताकि आगे जरुरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके। इस तरह आप विंडो 7 में भी ड्राइवर आसानी से सर्च करके फ्री में डाउनलोड कर सकते है

मदर बोर्ड के ड्राइवर फ्री में डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

मेने अपनी पिछली पोस्ट में मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने वाले सोफ्टवेयर के बारे में बताया था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। लेकिन बहुत से लोगो को ये सोफ्टवेयर समझ में नहीं आया तो सोचा इस बार आप लोगो को ऐसी जानकारी दू की आप बिना सोफ्टवेयर की साहयता के मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड कर पाओ।

कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है। लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है, आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर, विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है। लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है, तो निचे दिए गये तरीके को अपनाए और चुटकियो में अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे वो भी फ्री में।

जब आपके सिस्टम में ड्राइवर नहीं होता तो अधिकतर सिस्टम में उस ड्राइवर पर पीले रंग का आईकन बना होता है। अगर आप अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर जाए फिर Hardware+Device Manager पर क्लीक करे। अब आपको कोई सा भी ड्राइवर चाहिए उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे।

इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे ऊपर की साईट आपको चार ओपशंस दिखाई देंगे। वह आपको Details पर क्लीक करके Device instance id पर क्लीक करना है Device instance id पर क्लीक करने के बाद आपको निचे बॉक्स में एक आईडी दिखाई देगी जेसा आप निचे चित्र में देख रहे हो।
अब माउस से उस आई डी पर क्लीक करे और किबोर्ड से कंट्रोल C दबा कर उस आई डी को कॉपी करे फिर इस साईट पर आकर उस आई डी को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे

आई डी सर्च करते ही आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा जिसे आप क्लीक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपनी हार्ड डिस्क या सीडी में भी सेव रख सकते है ताकि आगे जरुरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके

Search This Blog

Feedjit

JAI MATA DI JAI HANUMAN JI

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails

Followers