जब हम अपने कंप्यूटर में कोई नया प्रोग्राम या सॉफ्टवेर इंस्टाल करते है तो वह Drive C/Program Files में अपने आप सेव हो जाता है,जो की हमारे कंप्यूटर का डिफाल्ट ड्रईब है किसी भी अप्लिकेसन को सेव करने के लिए |
अब कभी होता ये है की हम लोग अपने कंप्यूटर में बहुत सारा सॉफ्टवेर और अप्लिकेशन इंस्टाल करलेते है जिसकी वजह से
C/Drive में इस्पेस ख़तम हो जाता है और फिर हम लोग दूसरा कोई सॉफ्टवेर अपने कंप्यूटर में नहीं इंस्टाल कर पाते है|
लेकिन अगर हमलोग चाहे तो इस डिफाल्ट डैरेक्ट्री यानि C/Program Files को बदल के इसके जगह कंप्यूटर के दुसरे ड्रईब को इस्तेमाल कर सकते है |
तो आईये देखे कईसे किया जा सकता है इस काम को.............
इसके लिए कंप्यूटर के रजिस्ट्री में कुछ बदलाव करना पड़ेगा |
सब से पहले रन खोले और उसमे Regedit टाइप करे |
अब आपके सामने रजिस्ट्री विंडो खुली होगी जिसमे आप को निचे लिखे हुवे रूट तक जाना है
--------> HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion
आब दाए तरफ के पैनल में आप को ProgramFileDir लिखा हुवा दिखेगा इस को डबल क्लिक कीजिये
अब इसकी वेलू को अपने पसंद के ड्रईब से बदल दीजिये ,यानि जहा ...
Thursday, December 22, 2011
आईये बदले डिफाल्ट डैरेक्ट्री {C/Programe Files} को जहा कोई भी सॉफ्टवेर इंस्टाल होता है
December 22, 2011
No comments
C:\Program Files लिखा है उसकी जगह आप D:\Program Files या फिर जो आप चाहे वो लिख सकते है|
निचे चित्र में देखे .....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment