January 16, 2010
  
  
 www.mobile9.com
 www.mobile9.comइस वेबसाइट पर आपको लगभग सभी फोन के लिए वालपेपर थीम, गेम और सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे । इस पर रजिस्ट्रेशन मुफ्त है बिना रजिस्ट्रेशन के भी डाउनलोड किया जासकता है ।
www.nokia-mobile-tone.comनए बॉलीवुड विडियो गानों और ringtone डाउनलोड करने के लिए अच्छी साईट ।
www.gsmarena.comअपने मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जानने के लिए एक बहु उपयोगी साईट यहाँ मोबाइल फ़ोन की तुलना जैसे आपके फ़ोन पर वालपेपर ।
http://www.funmahol.com/mobile/polytonesपोलिफोनिक (midi) टोन के लिए ये वेबसाइट अच्छी है इसमे आपको नए नए टोन मिल जायेंगे ।
www.funmaza.com/मोबाइल के सभी डाउनलोड के लिए एक और लोकप्रिय वेबसाइट इसमे आपको अपनी जरुरत की सभी छेजे मिल सकती है
www.mygsmindia.comएक मोबाइल फ़ोन फोरम जहाँ आपको सभी टेक्नीकल चीजे मिल जाएँगी जैसे रिपेरिंग से लेकर फ्लैश फाइल्स तक, और चूँकि ये फोरम है आप अपनी समस्या सुलझाने में औरो की मदद भी मांग सकते हैं ।
 
 
 
 
January 16, 2010
  
  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
अपने फिल्मो या टीवी सीरियल में अपराधियों के स्केच बनाते लोगो को देखा होगा क्यूँ ना आप भी अपनी याददाश्त आज़मा के देखिये और स्केत्च बनाइये वो भी ऑनलाइन आप चाहे तो अपने बनाये चित्रों को सेव कर सकते है ।
 
 
 
 
January 16, 2010
  
  

 आजकल कुछ इस तरह के वायरस है जो आपके फोल्डर या फाइल को हिडेन कर उनके प्रतिरूप बना देते है । एंटी वायरस चलने पर ये प्रतिरूप तो हट जाते है परमूल फोल्डर हिडेन हो जाते है । जो एक्स्प्लोरर के स्टेटस बार में दिखाई देते है पर इन्हे खोला या उपयोग नही किया जा सकता ।इन्हे वापस पाने के लिए पहले तो फोल्डर आप्शन में जाकर शो हिडेन फाइल्स को सेलेक्ट करे फिर हाइड प्रोटेक्टेड ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल्स को चेक करे । एप्लाई ओके करे । आपके गोल्डर हिडेन के रूप में अब दिखाई देने लगेंगे ।

अब आपको इस आई रीसेट टूल की जरुरत होगी जो सिर्फ़ ३६ के बी का है । ये पोर्टेबल है और मुफ्त भी अब अपने हिडेन फोल्डर को पकड़ कर इस टूल में ड्राप कर बस रीसेट का बटन दबाये । बस आपके फोल्डर अपने मूल रूप में वापस आ जायेंगे ।
 
 
 
 
January 16, 2010
  
  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
अगर आप अपने कंप्यूटर से दूर है और आपको अपने mp3 फाइल को काटने की जरुरत है तो आप अब ये कर सकते हैं बिना कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टाल किये ।अपने mp3 फाइल को काटकर अपनी आवश्यकता अनुसार छोटा करने या रिंगटोन बनाने का ऑनलाइन उपाय ।
 
 
 
 
              
          
          
        
          
        
January 09, 2010
  
  

अगर आपको अच्छे और फ्री सॉफ्टवेर की तलाश है तो ये वेब साईट व्व्पके बहुत काम  आएगी
लगभग सभी मुख्य सॉफ्टवेर आपको यहाँ मिल जायेंगे वो भी मुफ्त।
 
 
 
 
January 09, 2010
  
  

ये जानना चाहते है की  आपका होने वाला बच्चा कैसा दिखेगा ।
आपके दोस्त या  अगर आप किसी हीरो या हेरोइन से शादी करते तो आपके बच्चे कैसे दिखते ।
एक ऐसी मजेदार वेबसाइट जो आपको ये सुविधा देती है अपनी फोटो लोड करे फिर अपने साथी की और जानिए की बच्चा कैसा दिखाई देगा ।
मजेदार वेबसाइट है । 
आपकी टिप्पणियों का इन्तेजार रहेगा ।
वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।  
 
 
 
              
          
          
          
          
        
          
        
January 04, 2010
  
  


जैसा कि  टेक्नोलोजी दिन व दिन उन्नत होती जा रही है | मैंने आपको अपने ब्लॉग में पुरानी  टेक्निक और नयी टेक्निक के बारे में भी बताया | अखबार तो आपके दिन की शुरुआत का  अभिन्न अंग होगा ही | अखबार सब पढते है | अखबार ने भी कई दौर देखे ब्लैक एंड व्हाइट  से कलर, इ-न्यूजपेपर और आगे कैसा होगा हमारा अखबार ?
 चलो आज इसी पर  चर्चा कर लेते है ......क्यूंकि हम्हें पता है कि टेक्नोलोजी ने सबको बदला है, तो  अखबार (समाचार पत्र) कैसे अछूता रह सकता है | वैसे अखबार ने इलेक्ट्रोनिक रूप से तो  हम सब वाकिफ है , लगभग सभी समाचार पत्र अपनी एक कोपी इ-पेपर के रूप  में अपनी वेब-साईट पर उपलब्ध कराते है | पर ये पीसी या लैपटॉप पर तो पढ़ा जा सकता है  | 
 लेकिन जल्द ही  अखबार का इलेक्ट्रोनिक रूप आप अखबार की तरह ही सुबह हाथ में पायेगे | अखबार के  मोटाई से थोडा ही मोटा, पर बहुत ही सरल और सुविधाजनक | आपने Amazon Kindle  और Sony Reader  आगे चलकर  इलेक्ट्रोनिक अखबार के लिए बेहतर विकल्प होंगे | वैसे विकिसित देशों में ये काफी  पोपुलर भी हो रहा है | Amazon Kindle  और Sony Reader  से इ-बुक्स को  बड़ी आसानी से पढ़ा जा सकता है |
 सबसे पहले  Sony ने इ-बुक  रीडर अप्रैल 2004 में LIBRIe नाम से  उतारा था | उसके बाद Holland's iRex  ने iLiad  नाम एक ऐसा ही  डिवाईस मार्केट में उतारा था | उसके बाद Sony ने  Sony Reader  लॉन्च किया | एक  ऐसा ही डिवाईस इसी दौरान चीन में भी विकिसित किया गया था | जोकि पेन-इनपुट तकनीक को  भी सपोर्ट करता था | 
 नबम्बर 2007 में  Amazon ने  Kindle नाम से  वायरलेस इ-बुक रीडर लॉन्च किया | जो आजकल अमेरिका में काफी पोपुलर हो रहा है | इस  दौरान कई और बेहतर इ-बुक रीडर भी आये |
 पर अब  Cambridge University  के वैज्ञानिकों  के द्वारा विकिसित की गयी तकनीक के आधार पर ब्रिटेन की एक कम्पनी Plastic Logic  ने प्लास्टिक से  बनी स्क्रीन वाला डिवाईस लॉन्च करने जा रहा है | यह एक पत्रिका (मेगजीन)  के वज़न के बराबर भारी होगा | साथ ही डाउनलोडिंग, टचस्क्रीन, सुरिक्षित, तेज,  सुविधाजनक जैसी सुविधाएं तो है ही | ये डिवाईस बिलकुल हमारे समाचार पत्र जैसा हो  सकता है | हर रोज सुबह या किसी भी समय आप इसमे उपडेट हो सकेंगे |
 यह डिवाईस अगले  साल (2010) के जनवरी या फरबरी में मार्केट में आ जायेगा | आप चित्र में देखकर अंदाज़  लगा सकते है , की ये कितना सुविधाजनक है | 
 जहाँ तक अपने देश  की बात है , तो एक सर्वे के अनुसार करीब 35% प्रकाशक इस तरह की टेक्नोलोजी का  इस्तेमाल करने के इच्छुक है | जबकि यही आंकड़ा सिंगापुर के लिए 74% तक चला जाता है  |इस सर्वे को आप यहाँ  विस्तार से पढ़ सकते है |
 वैसे यह सब  पर्यवरण के लिए भी बहुत लाभकारी हो सकता है | पर खर्चीला होने के कारण आम नागरिक के  थोडा दुर्लभ हो सकता है | वैसे Plastic Logic  के इस डिवाईस के  बारे यह विडियो भी देख  सकते है |   
   
   इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
   
 
 
 
January 04, 2010
  
  

इन्टरनेट ब्राउजिंग करने के बाद अक्सर आप  Tool-->Delete Browsing History (Ctrl+Shift+Del) में जाकर (IE 8 में) आप अपनी  हिस्ट्री क्लियर कर लेते है | पर क्या आपको पता है कि इतना करने के बाबजूद भी आपकी  हिस्ट्री देखी जा सकती है |
 जी हाँ  माईक्रोसोफ्ट विन्डॉज ऑपरेटिंग सिस्टम  में इंटरनेट एक्सप्लोरर index.dat नामक एक फाइल का उपयोग, आपकी नेट पर कि गयी  प्रत्येक गतिविधि को सुरिक्षित रखता है | और ये index.dat फाइल को डिलीट करना काफी  मशक्कत भरा काम है | क्यूंकि ये फाइल हमेशा "ओपन"(Open) स्टेटस में रहती है , और  "ओपन"(Open) स्टेटस वाली फाइल को विन्डॉज ऑपरेटिंग सिस्टम में डिलीट करना बहुत  मुश्किल है | ये फाइल अक्सर इस लोकेशन पर पायी जाती है -->
 C:\Documents and Settings\User\Local  Settings\History\History.IE5 |  इस फाइल में आपके द्वारा सर्च की गये यूआरएल  एड्रेस(URL Address),हाल में खोले गए डाकुमेंट्स, सर्च क्युरी, को सुरिक्षित रखता  है |
 खैर यह फाइल साधारण तरीके से नहीं देखी जा सकती  है , किन्तु एक छोटे से सोफ्टवेयर की मदद से आप इस फाइल को देख सकते ,साथ ही इसे  डिलीट भी कर सकते है | इस फाइल को डिलीट करना फयेदेंमंद साबित हो सकता है , क्यूंकि  कभी कभी ये साइज में 80 MB से भी बड़ी हो जाती और आपके सिस्टम की परफोर्मेंस को  घटाती है | आप ये सोफ्टवेयर यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |
  
  
 
 
 
January 04, 2010
  
  

ALL IN ONE SOFTWARE SONGS DOWNLOAD 
 
 
 
 
              
          
          
          
          
        
          
        
January 01, 2010
  
  
अगर आपको ड्राइंग का शौक है तथा आप ये शौक अपने पीसी पर पूरा करना चाहते हो ,तो एक बहुत बढ़िया फ्रीवेयर है ,जिसका नाम है: 
LiveBrush , जोकि आपके शौक को पूरा करने में पूरी मदद करेगाइसको चलाना बहुत ही आसान है , ये आपकी माउस के चलने(मूव) की गति पर आधारित है ये MS-Paint या किसी दुसरे ड्राइंग टूल से काफी अलग तथा सरल है,साथ ही ये फ्रीवेयर भी है जिससे की ये Corel Painter का अल्टरनेटिव साबित हो सकता है
अन्य की अपेक्षा इसमे कई सारे ब्रुश स्टाइल,तथा पैटर्नस मौजूद है, जिससे की आप अपनी ड्राइंग को बिना ज्यादा मेहनत किये सजा सकते है 
 
 इसे चलाने के लिए विडियो ये यहाँ पर है 
सोफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें
 
 
 
 
January 01, 2010
  
  

हिंदी प्रेमियों ( मैं भी अनन्य प्रेमी) के लिए एक और बढ़िया खबर  अब Windows 7 हिंदी भाषा मैं उपलब्ध है  16 November को Microsoft India official तौर से Windows 7 Hindi Language Interface Packलौंच किया  यह ऑफर आप
 इस साईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है  गौरतलब है की Windows 7 22 Oct. 2009 को रिलीज हुआ था 
  
 
 
 
January 01, 2010
  
  

कल्पना कीजिये की कंप्यूटर से निकला प्रिंट-आउट या दोस्त को भेजी गयी मेल या फिर किसी बर्थडे कार्ड पर आपका अपना हैण्डराईटिंग में हो तो कैसा रहेगा  यानि डिजिटल रहते हुए आप अपने हैण्डराईटिंग का पूरा मज़ा ले सकते है  तथा ये सुरक्षा की द्रष्टि से भी उत्तम है  पर ऐसा तभी हो सकता है जब कंप्यूटर में आपके हैण्डराईटिंग जैसा फॉण्ट मौजूद हो 
और ये काम आप एक टूल की मदद से कर सकते है , जोकि आपकी हैण्डराईटिंग को फॉण्ट में बदल देगा, जोकि आप अपने कंप्यूटर(मैक और विंडोज दोनों में) में इन्स्टाल करके अपनी हैण्डराईटिंग में लिख सकते है 
आईये अब बात करते है की इसके लिए आपको करना क्या होगा  ये सब बहुत ही सरल है  इसके लिए आपके पास स्कैनर तथा प्रिंटर होना चाहिए (अगर न हो तो किसी दोस्त या साईबर कैफे में यूज कर सकते है )  सबसे पहले आपको 
इस साईट पर जाना होगा, जहाँ से आपको एक फॉण्ट टेम्पलेट्स फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा  जिसे आप 
यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है  आपको इस फॉर्म को अपनी हैण्डराईटिंग में भरना होगा  फॉर्म को सही प्रकार से भरने के बारे में निर्देश 
इस पेज पर दिए गए है  इसके बाद अब आपको अपना फॉर्म सकें करके अपलोड करना है , जो आप 
इस पेज पर जाकर कर सकते है  
इस पेज पर आप अपने फॉण्ट का प्रीवियु देख सकते है ,साथ ही डाउनलोड कर सकते है 
तो हैं न कमाल की सेवा........