A little hack found on the forums on about how to access the net from a pc using a mobile with Airtel prepaid card. Enjoy!Raw Materials: PC/Laptop and necessary connectivity tools ,ie.,Serial/USB cable OR Infrared Device OR Bluetooth dongle to connect the mobile to the computer. 1) Activate Airtel Live! ( It’s FREE so no probs) 2)Create TWO Airtel GPRS data accounts (yep TWO) and select theFIRST as the active profile. 3) Connect your mobile to the PC (or Laptop) and install the driver foryour mobile’s modem. 4) Create a new dial-up connection using the NEW CONNECTIONWIZARD as follows Connecting Device : Your mobile’s modemISP Name : Airtel (or anything you like)Phone Number : *99***2#Username and Password : blank 5) Configure your browser and download manager to use the proxy100.1.200.99 and port 8080.( My advice is to use Opera since youcan browse both wap and regular websites) 6) Connect to the dial-up account. You will be connected at 115.2kbps (but remember, that is a bad joke). 7) Pick up your mobile and try to access any site. You will get “AccessDenied…”(except for Airtel Live!). IT DOES NOT MATTER.Keep the mobile down. 8 ) On the PC ( or Laptop) open your browser, enter any address ,press ENTER and…….WAIT 9) After a few seconds the page will start to load and you have theWHOLE internet at your disposal. 10) Thank the one who gave you this hack! Tested and working, leave your comments so that I can know if it works or not.
Recently I came accross a website where can easily trace a Mobile number. like when we enter the 10 digit mobile number, then we get the following details likeMobile Service provider Location City along with area. The site link is indiatrace.com addational Features of this site is Trace Mobile Number Trace Vehical Number Trace Pin CodeTrace IP AddressWHOIS Trace
जी हां गूगल ने अभी हाल ही में ब्लागर ड्राफ़्ट में एक और नई सुविधा जोड़ी है: टेम्प्लेट डिजाइनर. इसकी मदत से अब गैर प्रोग्रामर/गैर डिजाइनर लोग भी सुंदर टेम्प्लेट बना पाएंगे. ब्लागर ड्राफ़्ट खोलने के लिए आपको बस इतना करना है कि http://draft.blogger.com/ पर लाग इन करना है. इसके
लेआउट टैब में आपको “टेम्प्लेट डिजाइनर” नाम से एक विकल्प मिलेगा. इसे क्लिक करें.
ब्लागर टेम्प्लेट डिजाइनर आपको सर्वप्रथम ब्लाग की टेम्प्लेट का प्रकार चुनने को कहता है. आप चार प्रकारों में से कोई भी एक चुन सकते हैं. बढ़िया बात ये कि परिवर्तनों को आप उसी वक्त देख भी सकते हैं.
आप सभी के पास एक से अधिक ई मेल प्रयोक्तानाम (email id) तो ज़रूर होगी। कोई आपने स्कूल कॉलेज के दिनों मे बनाई होगी और कोई ऑफिस के इस्तेमाल के लिए तो कोई मित्रों के लिए। अब प्रश्न उठता है कि उसे आप कब खोलते है और पढ़तें है। कई ई मेल तो आपने काफ़ी दिनों से खोली ही नही होगी या हो सकता है आप अपने पुराने ईमेल को भूल भी गए हों। यदि सारे ईमेल ईद आपको एक ही स्थान पर मिल जाए तो कैसा रहेगा? तब आपको अपनी अलग अलग ईमेल आई डी को नियमित लोग इन नही करना पड़ेगा और आपको अपनी सारी ईमेल एक ही जगह पर पढने को मिल जायेंगी। ये काम आसान हो जाता है ईमेल संकलनकर्ता (email aggregator) से। कई वेबसाइट है जो आपको आपकी विभिन्न ईमेल आई डी को एक जगह पर लाने का काम करतें है वो भी मुफ्त में। मान लीजिये आपकी ५-६ ईमेल आई डी है तो ऑनलाइन ईमेल संकलनकर्ता की वेबसाइट पर रजिस्टर हो जाईये और अपनी याहू, जीमेल, आदि सभी मेल को एक ही ईमेल बक्से मै प्राप्त कर और पढ़ सकते है।
यदि आपके पास ढेर सारी ईमेल आई डी है और आप उसे नियमित चेक नही कर पाते है तो निम्न किसी वेबसाइट मै रजिस्टर होकर अपनी अलग अलग सारी ईमेल को नियमित पढ़ सकते है।
Zenbe.com यह वेबसाइट बिल्कुल मुफ्त मै आपको सारी ईमेल को एक्सेस करने की सुविधा देती है, जैसे जीमेल, ऐओएल, याहू आदि यही नही इसके ज़रिये आप अन्य कई सुवधाओं का लाभ भी उठा सकतें है जैसे कैलेंडर, शुरूआती प्रष्ट, फाइलों की सूची, फेसबुक अपडेट इत्यादि।
Orgoo इस वेबसाइट मेरजिस्टर होकर आप ईमेल के अलावा sms को भी संकलित कर सकते है।
Fuser इस ईमेल संकलनकर्ता वेबसाइट मे आप अपने आउटलुक, जीमेल, याहू, नेट्स्केप के ईमेल के अलावा आप अपने facebook एवं myspace के संदेशो को एक ही जगह पर पढ़ सकते है और उनका उत्तर भी दे सकते है
TopicR इस वेबसाइट के ज़रिये आप अपने गाने, विडियो, फाइल्स आदि को अपलोड कर सकते है और उन्हें अपने मित्रों को लिंक भेज कर ऑनलाइन देखने के लिए कह सकतें है। उसके लिए आपके मित्र को फाइल डाउनलोड नही करना पड़ेगा। आप अपने ईमेल संदेश के साथ मे संगीत और slideshow भी भेज सकते है।
इसी तरह की अन्य अच्छी साईट जो ईमेल संकलन की सुविधा देती है वे है - Jubii, Goowy,
तो अब देर किस बात की, अपने सभी ईमेल पते को एक जगह इकठ्ठा कीजिये और अपने सारे संदेशों को बिना झंझट के एक ही जगह पर पायें। फ़िर मिलता हूँ अगले पोस्ट मे , नई जानकारी के साथ ....
नोट: ये सिर्फ़ जानकारी के लिए बता रहा हु। इसका इस्तमाल ग़लत काम के लिए न करे। id bहैक करना एक cyber crime है इसे अंग्रेजी में भी समझ ले .... Using a phisher to capture login credentials from users unsuspectedly will give you jail time The owner/author/distrutor of this pack is not responsible for anything you do with this phisher and everything is totally your own fault. सबसे पहले इस फाइल को डाउनलोड करे downloadइस के अन्दर तीन फाइल है 1.gmail 2.mail 3.log यह एक zip file है इसे डाउनलोड कर ने के बाद राईट click कर के extract कर ले। अब कोई भी वेब होस्टिंग वाले site पे जा के रजिस्टर कर के एक अकाउंट बना ले जैसे:- http://www.110mb.com/ ईमेल वेरिफिकेशन के बाद अब इस पे आप अपना अकाउंट से लोगिन करे और फाइल मेनेजर पे click करे ऊपर तीनो फाइल है उसे वेब होस्टिंग वाले site में अपलोड कर देअब gmail.html नाम वाले फाइल क्लीक करे। ये एक दम gmail पेज की तरह ही दिखे गा ये लिंक किसी को भी दे और जैसे ही इस पेज पे लोगिन करे गा आप को पासवर्ड मालूम हो जाएगा
password janne के लिए log वाले फाइल पे click करे उसपे आपको user name,password मालूम हो जाएगा जिसने आपके fake gmail page पे लोगिन किया होगा
मेरे मोबाइल को पता नही क्या हुआ, रेडियो सुनते-२ अचानक अटक गया। मैंने सोचा कि बंद कर दोबारा चालू कर लेता हूँ, तो बंद किया, लेकिन बंद होते के बाद चालू न हो कर दिया और एरर(error) संदेश टिका दिया स्क्रीन पर कि फोन चालू होने में समस्या है और मुझे रिटेलर(retailer) को संपर्क करना चाहिए। फोन लेकर मैं नोकिआ के उस डीलर(dealer) के पास पहुँचा जिससे फोन पिछले दिसंबर में लिया था, फोन जाँचने के बाद उसने कहा कि पास ही स्थित नोकिआ केयर(nokia care) में ले जाना चाहिए, फोन के सॉफ़्टवेयर में दिक्कत है जिसको वे कुछ ही मिनट में ठीक कर दे देंगे। यानि कि फोन के सिम्बिअन ऑपरेटिंग सिस्टम(symbian operating system) में कुछ लफ़ड़ा हो गया था। शायद मैंने कुछ दिन पहले जो फर्मवेयर अपडेट(firmware update) किया था वह सही से नहीं हुआ था।बहरहाल, मैं फोन लेकर नोकिआ केयर में पहुँचा तो मुझे वहाँ बोला गया कि मामला कुछ ही मिनट में वे सही कर देंगे लेकिन फोन की मेमोरी में जो है वो सब मिट जाएगा, यानि कि पूरी एड्रेस बुक(address book), एसएमएस संदेश(sms messages), नोट्स(notes) आदि!! मैंने उनसे कहा कि यदि वे बैकअप ले सकते हैं तो कृपया ले लें लेकिन उन्होंने असमर्थता जताई। कोई और चारा न था, सो मैंने कह दिया कि जो कर सकें कर दें। दस मिनट बाद फोन चालू हालत में फर्मवेयर अपडेट के साथ मुझे सौंप दिया गया, बिना किसी डाटा के!! अब एक बात का शुक्र यह था कि लगभग पूरी एड्रेस बुक मेरे सिम कार्ड में भी थी, तो वे नंबर तो वहाँ से कॉपी हो गए, जो नए नंबर हाल ही में पिछले तीन महीनों में डाले थे वे उड़ गए थे!! एसएमएस संदेश और नोट्स का कोई बैकअप नहीं था, इसलिए वे हमेशा के लिए चले गए। नोट्स तो कोई खास नहीं थे लेकिन 200 एसएमएस संदेशों में कुछ काम के थे। सॉफ़्टवेयर आदि भी उड़ गएये परेशानी अक्सर आपके साथ आ जाती होगी। आज मैं आपको जिस साइड के बारे मे बता रहा हूँ उस साइड पर जाकर आपको बस उस साइड पर दीया गया सॉफ़्टवेयर अपने मोबाइल पर लोड करना है उसके बाद आपका सारा मोबाइल का डाटा उस साइड पर स्टोर हो जायेगा।
अगर आपके मोबाइल मे कभी कोई परेशानी आये तो बस सॉफ़्टवेयर चलाये आपका सारा डाटा आपके फोन मे वापिस आ जायेगा।
।।दोहा।। श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार बरनौ रघुवर बिमल जसु , जो दायक फल चारि बुद्धिहीन तनु जानि के , सुमिरौ पवन कुमार बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिंहु लोक उजागर रामदूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवन सुत नामा महाबीर बिक्रम बजरंगी कुमति निवार सुमति के संगी कंचन बरन बिराज सुबेसा, कान्हन कुण्डल कुंचित केसा हाथ ब्रज औ ध्वजा विराजे कान्धे मूंज जनेऊ साजे शंकर सुवन केसरी नन्दन तेज प्रताप महा जग बन्दन विद्यावान गुनी अति चातुर राम काज करिबे को आतुर प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया रामलखन सीता मन बसिया सूक्ष्म रूप धरि सियंहि दिखावा बिकट रूप धरि लंक जरावा भीम रूप धरि असुर संहारे रामचन्द्र के काज सवारे लाये सजीवन लखन जियाये श्री रघुबीर हरषि उर लाये रघुपति कीन्हि बहुत बड़ाई तुम मम प्रिय भरत सम भाई सहस बदन तुम्हरो जस गावें अस कहि श्रीपति कण्ठ लगावें सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा नारद सारद सहित अहीसा जम कुबेर दिगपाल कहाँ ते कबि कोबिद कहि सके कहाँ ते तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा राम मिलाय राज पद दीन्हा तुम्हरो मन्त्र विभीषन माना लंकेश्वर भये सब जग जाना जुग सहस्र जोजन पर भानु लील्यो ताहि मधुर फल जानु प्रभु मुद्रिका मेलि मुख मांहि जलधि लाँघ गये अचरज नाहिं दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते राम दुवारे तुम रखवारे होत न आज्ञा बिनु पैसारे सब सुख लहे तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहें को डरना आपन तेज सम्हारो आपे तीनों लोक हाँक ते काँपे भूत पिशाच निकट नहीं आवें महाबीर जब नाम सुनावें नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा संकट ते हनुमान छुड़ावें मन क्रम बचन ध्यान जो लावें सब पर राम तपस्वी राजा तिनके काज सकल तुम साजा और मनोरथ जो कोई लावे सोई अमित जीवन फल पावे चारों जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा राम रसायन तुम्हरे पासा सदा रहो रघुपति के दासा तुम्हरे भजन राम को पावें जनम जनम के दुख बिसरावें अन्त काल रघुबर पुर जाई जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई और देवता चित्त न धरई हनुमत सेई सर्व सुख करई संकट कटे मिटे सब पीरा जपत निरन्तर हनुमत बलबीरा जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो गुरुदेव की नाईं जो सत बार पाठ कर कोई छूटई बन्दि महासुख होई जो यह पाठ पढे हनुमान चालीसा होय सिद्धि साखी गौरीसा तुलसीदास सदा हरि चेरा कीजै नाथ हृदय मँह डेरा
।।दोहा।।
पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप
आज मै आपको ऐसी साइड के बारे मे बता रहा हुँ जहाँ से आप मुफ्त मे हिन्दी के साँफ्टवेयर की सीडी मंगा सकते है। मैंने तो मंगवा ली है अब आपकी बारी है। सीडी आग्रह के लिए आपको पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें सॉफ़्टवेयर व उपकरणों को बिना पंजीकरण के डाउनलोड किया जा सकता है
पिछली छुट्टियों पर खींची गई फ़ोटोग्राफ़्स कम्प्यूटर के किसी फ़ोल्डर में धूल खाती पड़ी होंगी(वैसे कम्प्यूटर के फ़ोल्डर तक धूल नही पहुंचती) दोबारा उन्हे ढूंढ़ने और देखने की फ़ुर्सत कहां? Photojoy जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है आपकी फ़ोटोग्राफ़्स के कलेक्शन का मजा बढ़ा देता है. और आपको अपनी फ़ोटोग्राफ़्स देखने का एक नया तरीका प्रदान करता है. ये आपकी फ़ोटोग्राफ़्स से खूबसूरत वालपेपर्स तथा ३डी स्क्रीन सेवर्स बना सकता है. यही नही आप इससे अपनी डेस्कटाप में विजेट्स भी लगा सकते हैं.
क्या आपके कम्प्यूटर में माई कम्प्यूटर में किसी ड्राइव के आइकान पर क्लिक करते ही open with का डायलाग बाक्स दिखता है?
कुछ ऐसे:
यदि हां तो पहले जांच लें कि आप किसी वायरस आदि से ग्रस्त तो नही हैं. मेरे कम्प्यूटर में एक वायरस था जो कि हर ड्राइव में कामसूत्र नाम का एक फ़ोल्डर बना देता था और उसका आइकान रिसाइकिल बिन जैसा रख देता था. इसी फ़ोल्डर की भीतर एक वायरस फ़ाइल घुसी होती थी. इसके अलावा ये हर ड्राइव की मुख्य डायरेक्ट्री में autorun.inf फ़ाइल भी बना देता था, जिसमें वायरस की फ़ाइल का लिंक था. ताकि जब कोई उस ड्राइव को खोले तो अपने आप वायरस वाली फ़ाइल क्रियान्वित हो जाए. मैंने उस फ़ोल्डर और उस EXE फ़ाइल को तो मिटा दिया परंतु ये ओपेन विथ वाला झमेला शुरू हो गया. यदि आप भी कुछ ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके कम्प्यूटर में कोई वायरस ना हो. फ़िर इस मुफ़्त की यूटिलिटी, डिस्क हील को डाउनलोड करके स्थापित कर लें. डाउनलोड का पता है.www.computer-realm.net/diskheal/
इसके “FIX” वाले हिस्से में जाइए और जो भी ड्राइव आपको ठीक करनी हो उसका ड्राइव लेटर भरकर फ़िक्स बटन पर क्लिक कर दें. यदि असर तुरंत ना दिखे तो एक बार कम्प्यूटर को दोबारा चालू भी करके देख लें. इस यूटिलिटी से आप कम्प्यूटर पर और भी कई सारे फ़ेरबदल कर सकते हैं जैसे कि फ़ोल्डर आप्शन्स के विकल्प को अक्षम करना, आल प्रोग्राम्स के मीनू को ही छुपा देना आदि.
मेरे बारे में
India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है expriment80@gmail.com